हल्द्वानी: कोरोना वायरस से निजात पाने और लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों ने अब भगवान को भी मास्क पहना दिया है और कोरोना वायरस से निपटने का संदेश दे रहे हैं. हल्द्वानी के कठघरिया स्थित साईं बाबा मंदिर के अध्यक्ष और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के पुत्र विकास भगत साईं बाबा के मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने साईं बाबा को मास्क पहनाया. जिससे कि लोग मास्क का प्रयोग करें और कोरोना वायरस से बचे रहें.
पढ़ें- कोरोना का कहर: अफवाहों पर लगा विराम, नहीं बंद होगा कॉर्बेट नेशनल पार्क
कठघरिया स्थित साईं मंदिर संस्था के अध्यक्ष और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के पुत्र विकास भगत ने लोगों को मास्क पहनने के साथ ही सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की भी अपील की है, जिससे कि कोरोनावायरस से बचा जा सके.
इसे लेकर साईं बाबा मंदिर के अध्यक्ष विकास भगत ने कहा कि है कि कोरोना वायरस से जन जागरूकता को लेकर मंदिर में साईं बाबा को मास्क पहनाया गया है, जिससे कि लोगों में जन जागरुकता आए और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. फिलहाल, इस पहल को लोग खूब सराहना कर रहे हैं.