हल्द्वानी: शहर में लगातार बढ़ रहे नशे के खिलाफ कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और हल्द्वानी से नशे को खत्म करने की मांग की. पुलिस को ज्ञापन देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर में जगह-जगह स्मैक, नशीली इंजेक्शन सहित कई अन्य प्रकार की चीजें बिक रही हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
पढ़ें: चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, दोनों आरोपी पैरोल पर आए थे जेल से बाहर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हल्द्वानी में लगातार व्यापक पैमाने पर नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. लेकिन अब तक पुलिस कार्रवाई से बच रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर दूसरे राज्यों से आकर हल्द्वानी में स्मैक बेच रहे हैं और पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.