हल्द्वानीः कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रानीबाग पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद आवाजाही पूरी तरीके से प्रभावित हो गई है. पर्यटक और ग्रामीण पैदल ही आवाजाही करने को मजबूर हैं. हालांकि, क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश से निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.
बता दें कि रानीबाग स्थित पहाड़ों को जोड़ने वाले पुल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके चलते भवाली, भीमताल, अल्मोड़ा जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है. स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः लगातार बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां, जानें- कौन से मुख्य मार्ग बंद
उम्मीद जताई जा रही है कि अभी पुल को पूरी तरह ठीक से होने में करीब 4 से 5 दिन का समय लग सकता है. ऐसे में अभी कुछ और दिन आम जनता को पैदल ही आवाजाही करनी पड़ेगी. उधर, पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है.
लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के चलते रानीबाग पुल निर्माण कार्य में खलल पड़ रहा है. पुल का हिस्सा ढहने से ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलकर शहर आना पड़ रहा है. वहीं भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा जाने वाले लोगों को 40 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, आपदा प्रभावितों ने लगाए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे
वहीं, पुराने पुल के पास में नए पुल का भी निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माण पूरा होने की अवधि 2022 रखी गई है. लेकिन अभी तक नये पुल की बुनियाद भी बनकर तैयार नहीं हो पायी है. जबकि, भारी बारिश के चलते निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. नदी भी पूरे उफान पर बह रही है.