हल्द्वानी: वनभूलपुरा लाइन नंबर 8 और 12 में बिना परमिशन के किए जा रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और आईजी कुमाऊं ने छापेमारी की. इस दौरान कमिश्नर रावत को अवैध रूप से निर्माण कार्य मिला. जिस पर उन्होंने नगर निगम और प्राधिकरण के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए. वहीं, उनकी इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा रहा.
दरअसल, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे इन दिनों अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में हैं. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि छापेमारी में न सिर्फ अवैध निर्माण मिला है, बल्कि चार मंजिला भवन के नीचे बने बेसमेंट के आरबीएम को भी बेचा गया है. उन्होंने मौके पर ही अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए.
वहीं, नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिए जेसीबी चलाई तो मौके पर भारी विरोध भी हुआ. जिसको देखते हुए कमिश्नर ने सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही अवैध निर्माण करने और आरबीएम चोरी कर बेचने पर भी मुकदमा दर्ज करने को कहा.
ये भी पढ़ेंः Encroachment in Haridwar: अतिक्रमण हटाने गई टीम को देख संतों ने खोया आपा, जेसीबी के आगे जान देने का किया प्रयास
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हल्द्वानी में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दूसरी तरफ अवैध बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के दौरान जमकर हंगामा हुआ. दर्जनों लोग इसके विरोध में उतर आए.
वहीं, पुलिस को भी लाठी फटकार कर लोगों को भगाना पड़ा. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. जिसके बाद सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले लोगों के खिलाफ कमिश्नर रावत ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. हंगामे के बीच नगर निगम की टीम ने जेसीबी से निर्माणाधीन भवन के कुछ हिस्से को भी गिरा दिया.