ETV Bharat / state

हल्द्वानी में बंदरों के आतंक से खौफजदा लोग, नगर निगम ने खड़े किए हाथ ! - getting rid of monkeys In Haldwani

हल्द्वानी में बंदरों का आतंक बढ़ गया है. बंदर अब राहगीरों पर हमला कर रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल के लिए जाने वाले छोटे-छोटे नौनिहालों को हो रही है. उधर नगर निगम ने बंदरों को पकड़ने के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं, बोलकर हाथ खड़े कर दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 2:15 PM IST

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी शहर में बंदरों का आतंक (terror of monkeys in haldwani) बढ़ गया है. सबसे ज्यादा आतंक आवास विकास कॉलोनी में है. सुबह के समय कॉलोनी में बंदरों के डर के कारण आम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को रही है. बंदर भी कॉलोनी के लोगों पर झपट्टा मार रहे हैं.

हल्द्वानी में इन दिनों बंदरों का आतंक है. इससे स्थानीय लोग काफी भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. लोगों द्वारा इसकी शिकायत कुमाऊं कमिश्नर से लेकर नगर निगम के आयुक्त तक की जा चुकी है. बीते शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भी नगर निगम को आदेश दिया था कि बंदरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाई जाए. लेकिन अभी तक नगर निगम द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश से देहरादून क्रॉस रोड हुई जलमग्न, जूझते दिखाई दिए स्कूली बच्चे और लोग

लोगों के मुताबिक, बीते दिनों एक बंदर ने गिरिजा बिहार क्षेत्र की एक महिला पर हमला कर दिया था. हमले में महिला के सड़क पर गिरने से घायल हो गई थी. वहीं, एक बाइक सवार युवक पर बंदरों के हमले में बाल-बाल बचा था. ऐसे में स्थानीय लोगों ने बंदरों के आतंक से जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की है.

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) के पास बंदरों को पकड़ने के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. नगर निगम वन विभाग के अधिकारियों के साथ बंदरों को पकड़ने को लेकर बातचीत करेगा. ताकि बंदरों के आतंक से लोगों को मुक्ति मिल सके. जिन क्षेत्रों में बंदरों का आतंक सबसे अधिक है, सबसे पहले उन्हीं जगहों पर वन विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी शहर में बंदरों का आतंक (terror of monkeys in haldwani) बढ़ गया है. सबसे ज्यादा आतंक आवास विकास कॉलोनी में है. सुबह के समय कॉलोनी में बंदरों के डर के कारण आम लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को रही है. बंदर भी कॉलोनी के लोगों पर झपट्टा मार रहे हैं.

हल्द्वानी में इन दिनों बंदरों का आतंक है. इससे स्थानीय लोग काफी भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं. लोगों द्वारा इसकी शिकायत कुमाऊं कमिश्नर से लेकर नगर निगम के आयुक्त तक की जा चुकी है. बीते शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भी नगर निगम को आदेश दिया था कि बंदरों के आतंक से लोगों को निजात दिलाई जाए. लेकिन अभी तक नगर निगम द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश से देहरादून क्रॉस रोड हुई जलमग्न, जूझते दिखाई दिए स्कूली बच्चे और लोग

लोगों के मुताबिक, बीते दिनों एक बंदर ने गिरिजा बिहार क्षेत्र की एक महिला पर हमला कर दिया था. हमले में महिला के सड़क पर गिरने से घायल हो गई थी. वहीं, एक बाइक सवार युवक पर बंदरों के हमले में बाल-बाल बचा था. ऐसे में स्थानीय लोगों ने बंदरों के आतंक से जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की है.

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) के पास बंदरों को पकड़ने के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. नगर निगम वन विभाग के अधिकारियों के साथ बंदरों को पकड़ने को लेकर बातचीत करेगा. ताकि बंदरों के आतंक से लोगों को मुक्ति मिल सके. जिन क्षेत्रों में बंदरों का आतंक सबसे अधिक है, सबसे पहले उन्हीं जगहों पर वन विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.