हल्द्वानी: शहर के गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. कूड़े की गंदगी और प्रदूषण स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. वहीं इंदिरा नगर वनभूलपुरा के पूर्व पार्षद शकील सलमानी ने दर्जनों लोगों के साथ अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया. साथ ही निस्तारण के लिए उचित कदम उठाने की मांग की.
शकील सलमानी ने कहा कि गंदगी और हाईवे के किनारे कूड़ा पड़े रहने का मामला उठाया है और साथ ही इस दिशा में कदम उठाने की मांग की गई है. मंगलवार को जनता की समस्याओं के लिए तहसील दिवस का आयोजन होता है. जिसमें इंदिरा नगर के मोहल्ले के लोगों ने इस बार कूड़े की समस्या और उससे होने वाली बीमारियों को लेकर आक्रोश जताया. गौलापार स्थित टचिंग ग्राउंड में पूरा हाईवे के किनारे पड़े होने की वजह से दुर्गंध और बीमारियां का हवाला देते हुए कहा कि नगर निगम गंदगी और कूड़ा हटाने पर ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ें-कण्वाश्रम व रतनाल नदी किनारे स्वीकृत ट्रंचिंग ग्राउंड मामले में HC सख्त, नगर निगम व अन्य को किया जवाब तलब
पूर्व पार्षद शकील सलमानी ने कहा कि लंबे समय से लगातार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन आंखें मूंदे हुए है. उनके क्षेत्र में लोग बीमार पड़ रहे हैं और एक के बाद एक गंभीर बीमारियां फैल रही हैं. बावजूद इसके मोहल्ले वालों की सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं नगर निगम से भी गुहार लगाकर लोग थक चुके हैं. लिहाजा इंदिरानगर के लोगों का सब्र का बांध टूट चुका है. उन्होंने कहा कि तत्काल हाईवे के किनारे से कूड़ा हटाया जाए और पूरे का परमानेंट निष्कारण किया जाए. साथ ही उन्होंने मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.