हल्द्वानी: लालकुआं स्थित गैस एजेंसी में अनियमितताएं पाए जाने के बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एजेंसी ने लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की. जिसके बाद लालकुआं क्षेत्र के करीब 18 हजार गैस उपभोक्ताओं के सामने घरेलू गैस का संकट खड़ा हो गया. जिला प्रशासन द्वारा अस्थायी रूप से हल्द्वानी के दो गैस एजेंसी के माध्यम से गैस उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन आवश्यकता के अनुसार लोगों तक गैस नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में लोगों में नाराजगी देखी जा रही.
गैस के लिए लोग सुबह से लेकर शाम तक लाइन में लग रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र में हो रही है. मजबूरन खाना बनाने के लिए उपभोक्ताओं को लकड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है.सर्दी के सीजन में गैस की आपूर्ति में कमी से उपभोक्ताओं में हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को करीब 10 दिनों से अधिक समय से गैस के लिए परेशान होना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि लालकुआं स्थित गैस एजेंसी में हुई सिलेंडरों की गड़बड़ी के बाद से कंपनी द्वारा एजेंसी की गैस सिलेंडर की आपूर्ति बंद कर दी गई है. जिसके बाद गैस कंपनी ने गैस सिलेंडर की डिलीवरी की जिम्मेदारी हल्द्वानी शहर के दो गैस एजेंसियों को दी गई है.
पढ़ें-हल्द्वानी में अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग का भंडाफोड़, भारी मात्रा में उपकरण बरामद, मौके से फरार हुए आरोपी
लेकिन उनके द्वारा भी उपभोक्ताओं को समय पर रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी नहीं की जा रही है. जिससे गैस उपभोक्ता काफी परेशान हैं. गैस उपभोक्ताओं का आरोप है कि गैस के लिए सुबह से शाम तक लाइन लगानी पड़ रही है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें गैस सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं. हल्द्वानी की एजेंसी भी समय से लोगों तक गैस नहीं पहुंचा पा रही है, जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है. उपभोक्ताओं का कहना है कि गैस की होम डिलीवरी के नाम पर उनसे पैसा लिया जा रहा है, लेकिन लोगों को गैस के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
पढ़ें-हरिद्वारः मनमाने दाम वसूल रहे गैस रिफिलिंग संचालक
वहीं मामले में उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा का कहना है कि गैस एजेंसी में कुछ अनियमित मिलने के बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन विभाग ने एजेंसी की सप्लाई बंद कर दी है. जिसके चलते परेशानियां बढ़ गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन विभाग से जिला प्रशासन की वार्ता हो चुकी है. लालकुआं में एजेंसी संचालन के लिए कार्रवाई चल रही है, एक महीने के भीतर में व्यवस्था ठीक हो जाएगी.