हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी महिला अस्पताल को अब जल्द ही अपनी पैथोलॉजी लैब मिलने जा रही है. जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर यहां आधुनिक पैथोलॉजी लैब की स्थापना की जानी है. लैब स्थापना के लिए जिलाधिकारी बंसल ने 21 लाख रुपये अमुक्त किए हैं.
पढ़ें- नाबालिग से रेप और हत्या का मामला, केंद्रीय मंत्री निशंक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
लैब संचालन के लिए 2 लैब टैक्नीशियन, 2 लैब अटैंडेन्ट की भी तैनाती की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से यहां लैब की स्थापना की जा रही है. गौरतलब है कि महिला चिकित्सालय की स्थापना से अब तक चिकित्सालय में लैब नहीं थी. जिससे गर्भवती महिलाओं व जच्चा-बच्चा को जांच के लिए बेस चिकित्सालय हल्द्वानी अथवा प्राइवेट लैब में जाना पड़ता था. जिससे उन्हें अनावश्यक परेशानियों के साथ-साथ आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ता था.
पढ़ें- भारत-नेपाल को जोड़ने वाला झूलापुल दो घंटे के लिए खुला, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
मरीजों और तीमारदारों की परेशानी को देखते हुये अब यहां लैब की स्थापना की जा रही है. जिलाधिकारी ने कहा अस्पताल में आधुनिक पैथोलॉजी लैब की स्थापना होने पर ओपीडी में मरीजो की संख्या में इजाफा होगा. साथ ही विभिन्न प्रकार की जांचों के लिए मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि अगले सत्र से लैब का काम शुरू हो जाएगा.