हल्द्वानी: शहर वासियों के लिए अच्छी खबर है. तराई केंद्रीय वन प्रभाग के चीड डिपो के बीच डेढ़ सौ बीघा जमीन पर कैंपा योजना के तहत निगम और वन विभाग विशाल पार्क बनाने की तैयारी कर रहा है. नगर निगम के मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि शहर के लोगों के लिए यह पार्क बेहद अद्भुत होगा और पार्क वनस्पतियों से जुड़ा होगा.
मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला के मुताबित यहां वन्यजीवों के म्यूरल लगाए जाएंगे. जिससे पार्क में आने वाले बच्चों को जानकारियां मिलेंगी. साथ ही लोग वन्य जीव और पर्यावरण के प्रति प्रेरित भी होंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड: लॉकडाउन में थमने के बाद फिर बढ़ने लगी हादसों की रफ्तार, आंकड़े कर रहे दस्दीक
उन्होंने आगे बताया कि पार्क की देखरेख नगर निगम करेगा और पार्क को कैंपा योजना के तहत निर्माण किया जाएगा. उनकी कोशिश है कि जल्द इस पार्क का निर्माण कर जनता को समर्पित किया जाए.