रामनगरः बैलपड़ाव स्थित एक निजी स्कूल अपनी मनमानी को लेकर चर्चाओं में है. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक पर मनमानी के आरोप लगाए हैं. साथ ही मामले में प्रबंधक समिति को ज्ञापन सौंपा है. इतना ही नहीं आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल में नारेबाजी भी की.
दरअसल, मामला बैलपड़ाव स्थित सेंट पीटर स्कूल का है. बताया जा रहा है कि बिना अभिभावकों के संज्ञान में लाए फीस बढ़ा दी गई. साथ ही यह भी आरोप है कि स्कूल में बस चालक व परिचालक का बच्चों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है. अभिभावकों ने छुट्टियों के समय की भी फीस वसूलने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़, मामले में जांच शुरू
अभिभावकों का कहना है कि सत्र 2021-22 में अक्टूबर से मार्च तक हर तिमाही पर 1200 रुपए बढ़ाई जा रही है. जबकि, इसकी जानकारी से अभिभावकों को दूर रखा जा रहा है. उनका कहना है कि यदि किसी भी पीटीएम दिवस पर वर्तमान प्रिंसिपल से कोई मिलना चाहे तो वो उपस्थित नहीं मिलते हैं. साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.
आरोप है कि वर्तमान प्रिंसिपल अपने स्वार्थ के लिए ऐसे लोगों की फीस माफ करते हैं, जो फीस देने में सक्षम और संपन्न हैं. अभिभावकों ने ज्ञापन देकर जांच की मांग की है. वहीं, स्कूल प्रबंधक का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी. साथ ही सच्चाई का पता लगाया जाएगा. उन्होंने उनकी शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया है.