रामनगर: अभिभावक संघ ने स्कूल फीस माफी को लेकर क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह विष्ट का घेराव किया. साथ ही नो स्कूल, नो फीस के नारे लगाए.
अभिभावक संघ के मीडिया प्रभारी नवीन सुनेजा ने कहा कि हम नो स्कूल, नो फीस की मांग सरकार से कर रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने विधायक दीवान सिंह विष्ट को ज्ञापन भी सौंपा है. उन्होंने आरोप लगाया कि निजी स्कूल संचालकों द्वारा अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है. अभिभावकों ने एक सुर में स्कूल फीस माफ करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों ने शासन-प्रशासन से स्कूल संचालकों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग विधायक से की है.
नवीन सुनेजा ने कहा कि जो स्कूल फीस जमा करने को लेकर अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है. ऑनलाइन उच्च शिक्षा के नाम पर अभिभावकों का उत्पीड़न कर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करें. क्योंकि कोरोनाकाल में बहुत सारे अभिभावकों की नौकरी छूटने की वजह से वे बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में वे फीस कहां से जमा करेंगे.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ पुलिस सख्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
वहीं, मामले पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि आज अभिभावक संघ द्वारा उन्हें ज्ञापन दिया गया है. जिसमें कोरोना के चलते लॉकडाउन के समय प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन, ऑफलाइन क्लास दोनों की फीस ली जा रही है. फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि जो स्कूल सरकार की गाइडलाइन से बाहर जाकर काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
विधायक ने आगे कहा कि लोगों का कहना है जो निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस के लिए बेवजह दवाब बना रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएं.