हल्द्वानीः बनभूलपुरा की रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची की बेस अस्पताल में उपचार के बाद घर पहुंचने पर मौत हो गई. बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पहुंच डॉक्टरों पर गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात इंदिरानगर की रहने वाले राजमिस्त्री आरिफ की 5 वर्षीय बच्ची महक को पेट दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने दर्द से राहत के लिए बच्ची को इंजेक्शन दिया. आराम होने पर डॉक्टरों ने बच्ची को घर भेज दिया. लेकिन घर पहुंचते ही बच्ची की तबीयत और बिगड़ने लगी, इससे पहले कि परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचते बच्ची की मौत हो गई.
परिजन बच्ची के शव को अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.
पढ़ेंः HC ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश को अवमानना नोटिस जारी किया, जानिए मामला
हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. अगर डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हुई होगी तो मामला दर्ज किया जाएगा.