ETV Bharat / state

औषधीय गुणों से भरपूर पहाड़ी फलों की कई राज्यों में डिमांड, काश्तकारों की बढ़ी आमदनी

इन दिनों पहाड़ी फलों की प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भारी डिमांड है. हल्द्वानी मंडी से आड़ू, खुमानी और पुलम की बड़ी खेप अन्य राज्यों की मंडी में जा रही है. वहीं, किसानों को पैदावार की अच्छी कीमत मिल रही है.

pahari fruit supply from haldwani mandi
पहाड़ी फलों की कई राज्यों में डिमांड
author img

By

Published : May 27, 2022, 9:25 PM IST

Updated : May 27, 2022, 10:10 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पाये जाने वाले पहाड़ी फल आड़ू, खुमानी और पुलम की देश के कई बड़ी मंडियों में इन दिनों खूब डिमांड हो रही है. हल्द्वानी मंडी से इन पहाड़ी फलों को भारी मात्रा में दूसरे राज्यों में भेजा रहा है. जिससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ पहाड़ी फलों की पहचान अंतरराज्यीय बाजारों में भी हो रही है.

इन दिनों पहाड़ी फल आड़ू, खुमानी और पुलम का सीजन है. इस बार अच्छा मौसम होने के चलते यह फल उच्च क्वालिटी के तैयार हुए हैं. पहाड़ के फल स्वाद के साथ-साथ कई औषधीय गुणों से भरपूर हैं, जिससे लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. यह फल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं.

पहाड़ी फलों की कई राज्यों में डिमांड

फल कारोबारियों का कहना है कि इन दिनों पहाड़ से भरपूर मात्रा में आड़ू, पुलम और खुमानी आ रहे हैं. नैनीताल जनपद के पहाड़ी क्षेत्र रामगढ़, धारी, भीमताल, ओखल कांडा सहित अल्मोड़ा के पहाड़ों में यह स्वादिष्ट यह फल पक कर तैयार हैं. हल्द्वानी मंडी में रोजाना भारी मात्रा में फल पहुंच रहे हैं. जिसकी बाहर की मंडी में खूब डिमांड है.

ये भी पढ़ें: Handloom Expo: देहरादून में नेशनल हैंडलूम एक्सपो का आगाज, जानिए आपके लिए क्या है खास

रोजाना 60 से 70 छोटी-बड़ी गाड़ियां यहां से फलों का अन्य मंडियों तक ले जा रही हैं. व्यापारियों की मानें तो यहां के फल के दाम बाहर के मंडियों में अच्छे मिल रहे हैं. आड़ू, पूलम और खुमानी के दाम होल सेल में ₹25 से ₹35 प्रति किलो बिक रहा है. जबकि खुदरा बाजारों में 40 से ₹60 किलो बिक रहा है.

व्यापारियों का कहना है कि इस बार ये सभी पहाड़ी फल समय से 15 दिन पहले बाजार में आ गए हैं. जिसके चलते डिमांड बढ़ गई है. इस समय पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी के मंडियों में इन फलों की खूब डिमांड है. पहाड़ी फलों की पैदावार भरपूर मात्रा में होने से किसानों के चेहरे पर भी खुशी है. किसानों को भी अपनी फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं. पहाड़ी फल के बड़े कारोबारी जीवन सिंह कार्की ने बताया कि पहाड़ से रोजाना 50 से 70 छोटे-बड़े ट्रक से पहाड़ी फल हल्द्वानी मंडी में पहुंच रहा है. पहाड़ी फलों का सीजन जुलाई माह तक चलेगा.

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पाये जाने वाले पहाड़ी फल आड़ू, खुमानी और पुलम की देश के कई बड़ी मंडियों में इन दिनों खूब डिमांड हो रही है. हल्द्वानी मंडी से इन पहाड़ी फलों को भारी मात्रा में दूसरे राज्यों में भेजा रहा है. जिससे किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ पहाड़ी फलों की पहचान अंतरराज्यीय बाजारों में भी हो रही है.

इन दिनों पहाड़ी फल आड़ू, खुमानी और पुलम का सीजन है. इस बार अच्छा मौसम होने के चलते यह फल उच्च क्वालिटी के तैयार हुए हैं. पहाड़ के फल स्वाद के साथ-साथ कई औषधीय गुणों से भरपूर हैं, जिससे लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. यह फल में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं.

पहाड़ी फलों की कई राज्यों में डिमांड

फल कारोबारियों का कहना है कि इन दिनों पहाड़ से भरपूर मात्रा में आड़ू, पुलम और खुमानी आ रहे हैं. नैनीताल जनपद के पहाड़ी क्षेत्र रामगढ़, धारी, भीमताल, ओखल कांडा सहित अल्मोड़ा के पहाड़ों में यह स्वादिष्ट यह फल पक कर तैयार हैं. हल्द्वानी मंडी में रोजाना भारी मात्रा में फल पहुंच रहे हैं. जिसकी बाहर की मंडी में खूब डिमांड है.

ये भी पढ़ें: Handloom Expo: देहरादून में नेशनल हैंडलूम एक्सपो का आगाज, जानिए आपके लिए क्या है खास

रोजाना 60 से 70 छोटी-बड़ी गाड़ियां यहां से फलों का अन्य मंडियों तक ले जा रही हैं. व्यापारियों की मानें तो यहां के फल के दाम बाहर के मंडियों में अच्छे मिल रहे हैं. आड़ू, पूलम और खुमानी के दाम होल सेल में ₹25 से ₹35 प्रति किलो बिक रहा है. जबकि खुदरा बाजारों में 40 से ₹60 किलो बिक रहा है.

व्यापारियों का कहना है कि इस बार ये सभी पहाड़ी फल समय से 15 दिन पहले बाजार में आ गए हैं. जिसके चलते डिमांड बढ़ गई है. इस समय पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी के मंडियों में इन फलों की खूब डिमांड है. पहाड़ी फलों की पैदावार भरपूर मात्रा में होने से किसानों के चेहरे पर भी खुशी है. किसानों को भी अपनी फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं. पहाड़ी फल के बड़े कारोबारी जीवन सिंह कार्की ने बताया कि पहाड़ से रोजाना 50 से 70 छोटे-बड़े ट्रक से पहाड़ी फल हल्द्वानी मंडी में पहुंच रहा है. पहाड़ी फलों का सीजन जुलाई माह तक चलेगा.

Last Updated : May 27, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.