हल्द्वानी: सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में सात महीने बाद आज से ओपीडी शुरू हो गई है. कोरोनाकाल के चलते अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया था. ऐसे में शासन के निर्देश के बाद आज से 6 विभागों के ओपीडी शुरू की गई है, पहले दिन कुछ ही मरीज पहुंचे. ऐसे में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि धीरे-धीरे जानकारी के बाद मरीजों की संख्या बढ़ेगी.
आज से सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में छह विभागों के साथ ओपीडी शुरू हो गई है. सभी विभागों के डॉक्टर तैनात रहे, लेकिन लोगों की जानकारी के अभाव के चलते मरीज नहीं पहुंच पाए. सुशीला तिवारी अस्पताल में दूर-दराज से मरीज पहुंचते हैं. आज सुबह 9 बजे से लेकर 11:30 बजे तक पंजीकरण का समय रखा था. प्रत्येक विभाग के लिए 30 ओपीडी ही निर्धारित की गई थी, पहले दिन न्यूरो सर्जन,हड्डी रोग, चर्म रोग ,फिजियोथैरेपी, मानसिक रोग और दंत रोग विभाग की ओपीडी चली.
यही नहीं जानकारी के अभाव में कई अन्य बीमारियों के लिए भी मरीज ओपीडी के लिए पहुंचे. लेकिन उनको मायूस लौटना पड़ा. वहीं, दूसरी तरफ कई मरीजों ने मांग की है कि बाल रोग,महिला रोग और नेत्र विभाग सहित अन्य विभाग को भी जल्द खोला जाए. जिससे की मरीजों को फायदा हो सके.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने RTE पर उठाए सवाल, कहा- गरीब बच्चों का हक छीन रही त्रिवेंद्र सरकार
मेडिकल कालेज के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा का कहना है कि आज 6 विभागों की ओपीडी शुरू की गई है. पहले दिन मरीजों की संख्या में कमी देखी गई है. धीरे-धीरे मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए मरीजों को देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले चरण की सफलता के बाद अन्य विभागों की भी ओपीडी शुरू की जाएगी, इसको लेकर भी अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है.