हल्द्वानी: प्रदेश के सरकारी स्कूलों की कक्षा नौ, दस और बारह के छात्रों की दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई शुरू हो गई है. दूरदर्शन पर दिन के एक से लेकर 2:30 बजे तक यह क्लासेज चल रही हैं. तीन एपिसोड में चलने वाली क्लासेज से प्रदेश के करीब एक लाख से अधिक छात्रों को फायदा मिल रहा है. शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली क्लासेज में घर बैठे छात्र दूरदर्शन के माध्यम से अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं. अलग-अलग विषयों की पढ़ाई दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी छात्र कर सकते हैं. दूरदर्शन चैनल केबल नेटवर्क के साथ-साथ छात्र सभी डीटीएच प्लेटफार्म से भी पढ़ाई कर सकते हैं.
सहायक राज्य परियोजना निदेशक संजीव जोशी के मुताबिक दूरदर्शन पर रोजाना दोपहर एक से 2:30 बजे तक क्लासेज चल रही हैं. इसके माध्यम से कक्षा नौ, दस और बारह के छात्र पढ़ाई कर सकते हैं. शिक्षा विभाग द्वारा तीन एपिसोड तैयार किए गए हैं. एक एपिसोड में कक्षा नौ, दूसरे एपिसोड में कक्षा दस और तीसरे एपिसोड में बारहवीं के छात्रों की पढ़ाई कराई जा रही है. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है. दूरदर्शन पर प्रत्येक एपिसोड 25 मिनट का रखा गया है. सभी विषयों की पढ़ाई के लिए प्रदेश के एक्सपर्ट शिक्षकों द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग एपिसोड तैयार कराई जाती है. इसके बाद दूरदर्शन के माध्यम से प्रसारण कराया जाता है. अगर कोई छात्र चैनल नहीं देख पाता है तो वह दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर जाकर अपने सभी विषयों की पढ़ाई कर सकता है.
पढ़ें: घनसाली में गिरी आकाशीय बिजली, 12 से अधिक भेड़ों की मौत
संजीव जोशी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान छात्र घर में बैठे हुए हैं. ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान नेटवर्किंग की समस्या और पैसे की बर्बादी भी हो रही है. ऐसे में दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई पहाड़ के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों के लिए भी वरदान साबित होगी. ऐसे में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आगामी वर्ष की बोर्ड की परीक्षा तैयारी के लिए लाभदायक साबित होगा.