हल्द्वानी: शहर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में रहने वाले एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
बताया जा रहा है कि कृष्णा नगर के रहने वाले 55 वर्षीय कन्हैया लाल का अपने बहू से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार देर शाम कन्हैया लाल का बहू से एक बार फिर झगड़ा हो गया. आशंका जताई जा रही है कि विवाद से आहत होकर अधेड़ ने जहरीला पदार्थ खाया होगा.
पढ़ें- बाजपुर: नदी में ट्रैक्टर पलटने से बहे मां-बेटी, रेस्क्यू टीम ने महिला का शव किया बरामद
कन्हैया लाल के जहर खाने की सूचना के बाद परिजन उनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है.