रामनगर: पीरुमदारा में आज देरशाम एक बाइक ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी दी. जिसमें साइकिल सवार को मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार दो युवक भी इस दुर्घटना में घायल हो गया. जिसे आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
पुलिस के मुताबिक, आज शाम रामनगर हिम्मतपुर निवासी हरीश चंद्र अपनी साइकिल में सवार होकर पीरुमदारा किसी काम से गया था. वहीं, लौटते समय बाइक सवार काशीपुर निवासी मोसिन और रियाज ने उसकी साइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना के थोड़ी देर बाद साइकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, राहगीरों ने घायलों को 108 की मदद से संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया.
पढ़ें- चैंपियन ने ABVP कार्यकर्ता के साथ की गाली-गलौज, ऑडियो वायरल
वहीं, इस मामले में एसएसआई हरेंद्र नेगी ने बताया कि ग्रेट मिशन स्कूल के पास बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी थी, जिसमें साइकिल सवार हिम्मपुर निवासी हरीश चंद्र की मौके पर मौत हो गई. शव का पंचायत नामा कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में तहरीर आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.