हल्द्वानी: रामपुर रोड हरिपुर मोतिया में हाईटेंशन विद्युत लाइन में स्पार्किंग की चपेट में आने से पूर्व सैनिक की मौत हो गई. पूर्व सैनिक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. विद्युत विभाग के अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं. घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है. मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
बताया जा रहा है कि हरिपुर लालमणि निवासी 44 वर्षीय पूर्व सैनिक धर्मेंद्र सिंह मंडोला हरिपुर मोतिया रामपुर रोड में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बीते दिन धर्मेंद्र सिंह रामपुर रोड चांदनी चौक वाली सड़क से पैदल घर जा रहे थे. इस दौरान उनके ऊपर से गुजर रही 33 केवी की हाईटेंशन लाइन के तार में स्पार्किंग हुई, जिसके बाद तार का कुछ हिस्सा उनके ऊपर गिर गया. ग्राम प्रधान ललित मोहन नेगी ने बताया कि आनन-फानन में घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दी. घटना में उनका हाथ-पैर और सीना जल गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के घर में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं.
पढ़ें-रुड़की में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर चालक की मौत, क्लीनर की हालत नाजुक
पूरे मामले में अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ग्रामीण डीडी पांगती का कहना है कि इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी है. लेकिन अभी तक किसी तरह से कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है. विद्युत विभाग अपने स्तर से जांच कर रहा है. उन्होंने बताया कि 33 केवी हाईटेंशन लाइन काफी ऊपर से गुजर रही है, किन परिस्थितियों में घटना हुई, जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि आकाशीय बिजली गिरने से हादसा हुआ हो.