नैनीताल: जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक में पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. पिकअप में दो लोग सवार थे. घटना रात के समय की बताई जा रही है. घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
नैनीताल के खंश्यू गांव के ओखलकांडा ब्लॉक में पिकअप अनियंत्रित होकर 1,500 फीट गहरी खाई में जा गिरा. जिसमें पिकअप सवार 2 लोगों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति पिकअप से छिटक कर चट्टान पर अटक गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची. पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को खाई से बाहर निकाल कर हल्द्वानी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकालकर हल्द्वानी उपचार के लिए भेजा गया है.
पढ़ें: रास टिकट कटने के बाद बहुगुणा से हो रही बदतमीजी, कार्यकर्ता कर रहे अभद्र टिप्पणी
एसडीएम अनुराग आर्य के द्वारा बताया गया कि गुरुवार सुबह पिकअप चंपावत से हल्द्वानी की ओर जा रही थी तभी अनियंत्रित होकर करीब 1,500 गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें चंपावत निवासी पिकअप चालक विक्रम राम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिकअप सवार नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है.