कालाढूंगी: कोटाबाग से कालाढूंगी आते समय गुरुणि नाले के पास बाइक सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक शादी समारोह से वापस घर लौट रहा था, तभी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया.
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी के गुलजारपुर बंकी निवासी कुलदीप आर्य (32)अपनी बाइक से विवाह समारोह से वापस कालाढूंगी लौट रहे थे. तभी गुरुणि नाले के पास उसकी बाइक गिर गई. जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि कुलदीप की बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने एक घर के दरवाजे को तोड़कर आंगन में जा गिरी. जिससे उसका सिर आंगन के फर्श पर टकरा गया. खून ज्यादा बहने से मौके पर ही कुलदीप की मौत हो गई.
पढ़ें- अब थानों में फरियादी को नहीं होगी असुविधा, DGP का महिला हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कालाढूंगी थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी कुलदीप के परिजनों को दी. कुलदीप की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मचा हुआ है.