हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोप के पास से पुलिस को चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. आरोपी के पास से जो बाइक बरामद हुई है, वो बीती 18 जनवरी को कमलुवा इलाके से चोरी हुई थी. आरोपी का नाम सूरज है.
मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने कहा कि शनिवार देर शाम को पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी उन्होंने बाइक सवार सूरज को रोका. बाइक की नबंर प्लेट टूटी हुई थी. पुलिस को उस पर कुछ शक हुआ. पुलिस ने सूरज से बाइक के कागजात मांंगें तो वो नहीं दिखा पाया. इसके बाद पुलिस ने जब आरोपी के साथ सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि ये बाइक चोरी की, जो उसने 18 जनवरी को कमलुवा इलाके से चुराई थी.
पढ़ें- मामूली कहासुनी में पति ने खुद को लगाई आग, बचाव करने पर पत्नी भी झुलसी
पुलिस के मुताबिक बाइक कामलुवा गांजा निवासी अशोक कुमार की है. जिसने बाइक के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पकड़े गए आरोपी का नाम सूरज गोस्वामी है, जो मुखानी थाना क्षेत्र के फतेपुर पीपल पोखरा का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथी आरोपी की आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रही है. आरोपी के खिलाफ धारा 379 और 414 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.