ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में उमड़े सैलानी, पसंद आ रही ऊंट की सफारी - Ramnagar tourist

कार्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में सैलानियों की संख्या में इजाफा होने लगा है. पर्यटक ऊंट से सफारी का आनंद ले रहे हैं.

Ramnagar
कार्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में बढ़ी सैलानियों की संख्या
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 1:59 PM IST

रामनगर: लॉकडाउन के बाद से अब स्थितियां सामान्य हो गई हैं. रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में आने वाले पर्यटक ऊंटों की सवारी का आनंद ले रहे हैं. हालांकि पार्क प्रशासन इससे पहले हाथियों की सवारी कराता था. लेकिन साल 2017 से हाथी की सवारी पर रोक के बाद अब पर्यटक ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

कार्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में बढ़ी सैलानियों की संख्या

वर्तमान में स्थितियां सामान्य होने के बाद अब कॉर्बेट पार्क में सैलानियों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर साल वन्यजीवों का दीदार करने के लिए देश-विदेश के सैलानी खिंचे चले आते हैं. साल 2017 से पहले कॉर्बेट पार्क प्रशासन पर्यटकों को हाथी की सवारी करवाता था. लेकिन साल 2017 में ढिकाला क्षेत्र में एक जंगली टस्कर हाथी ने पालतू हथिनी पर हमला कर दिया था. सुरक्षा की दृष्टि से इसको देखते हए पार्क प्रशासन ने कुछ समय के लिए ढिकाला जोन से हाथी सफारी बंद करने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें: वजूद की लड़ाई लड़ रहा ऐतिहासिक गोरखा इंटर कॉलेज, 1925 में डाली गई थी नींव

उसी वक्त किसी एनजीओ ने हाथी सफारी पर हाईकोर्ट में आपत्ति डाल दी थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने कॉर्बेट पार्क में हाथी सफारी पर पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंध लगा दिया था. हाथी सफारी को कॉर्बेट पार्क में बंद हुए 4 वर्षों का समय हो चुका है. तभी से पर्यटकों द्वारा हाथी सफारी को फिर से शुरू करने की मांग उठाई जा रही है. पर्यटक हाथी सफारी का आनंद तो नहीं उठा पा रहे हैं, लेकिन अब हाथी की जगह ऊंट की सफारी करने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: नेपाली महिला ने ठेकेदार पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

सैलानियों को ऊंट की सफारी करवाने वाले इस्लामुद्दीन का कहना है कि ऊंटों की सवारी करवा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. साथ ही ऊंटों को भी पाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में उनके सामने परिवार और ऊंटों को पालने में कई समस्याएं आईं. लेकिन वर्तमान में स्थिति सामान्य होने के बाद से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सैलानियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है. साथ ही पर्यटक भी ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

रामनगर: लॉकडाउन के बाद से अब स्थितियां सामान्य हो गई हैं. रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में आने वाले पर्यटक ऊंटों की सवारी का आनंद ले रहे हैं. हालांकि पार्क प्रशासन इससे पहले हाथियों की सवारी कराता था. लेकिन साल 2017 से हाथी की सवारी पर रोक के बाद अब पर्यटक ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

कार्बेट टाइगर रिजर्व पार्क में बढ़ी सैलानियों की संख्या

वर्तमान में स्थितियां सामान्य होने के बाद अब कॉर्बेट पार्क में सैलानियों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर साल वन्यजीवों का दीदार करने के लिए देश-विदेश के सैलानी खिंचे चले आते हैं. साल 2017 से पहले कॉर्बेट पार्क प्रशासन पर्यटकों को हाथी की सवारी करवाता था. लेकिन साल 2017 में ढिकाला क्षेत्र में एक जंगली टस्कर हाथी ने पालतू हथिनी पर हमला कर दिया था. सुरक्षा की दृष्टि से इसको देखते हए पार्क प्रशासन ने कुछ समय के लिए ढिकाला जोन से हाथी सफारी बंद करने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें: वजूद की लड़ाई लड़ रहा ऐतिहासिक गोरखा इंटर कॉलेज, 1925 में डाली गई थी नींव

उसी वक्त किसी एनजीओ ने हाथी सफारी पर हाईकोर्ट में आपत्ति डाल दी थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने कॉर्बेट पार्क में हाथी सफारी पर पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंध लगा दिया था. हाथी सफारी को कॉर्बेट पार्क में बंद हुए 4 वर्षों का समय हो चुका है. तभी से पर्यटकों द्वारा हाथी सफारी को फिर से शुरू करने की मांग उठाई जा रही है. पर्यटक हाथी सफारी का आनंद तो नहीं उठा पा रहे हैं, लेकिन अब हाथी की जगह ऊंट की सफारी करने की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: नेपाली महिला ने ठेकेदार पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

सैलानियों को ऊंट की सफारी करवाने वाले इस्लामुद्दीन का कहना है कि ऊंटों की सवारी करवा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. साथ ही ऊंटों को भी पाल रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में उनके सामने परिवार और ऊंटों को पालने में कई समस्याएं आईं. लेकिन वर्तमान में स्थिति सामान्य होने के बाद से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सैलानियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है. साथ ही पर्यटक भी ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

Last Updated : Jan 21, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.