रामनगर: यूपी क्षेत्र से हत्या और हत्या के प्रयास में वांछित कुख्यात बदमाश (Notorious crook of UP) को रामनगर से गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात बदमाश रामनगर के एक होटल में बाउंसर बन कर रह रहा था. बुधवार को यूपी से आई एसओजी और रामनगर पुलिस की टीम ने बदमाश को गिरफ्तार किया.
पकड़े गये बदमाश का नाम शकील है. शकील पर यूपी में हत्या और हत्या के प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं. कुख्यात बदमाश शकील यूपी में वांछित था. जिसकी धरपकड़ के लिए लगातार कोशिशें की जा रही थी. इसी कड़ी में कुख्यात बदमाश को रामनगर पुलिस और एसओजी की टीम ने एक होटल से गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- ND तिवारी की जयंती पर कांग्रेस की स्मृति यात्रा, बताया विकास पुरुष
बता दें कि कंचनपुर स्थित समसारा रिसोर्ट में बाउंसर बन कर रह रहे इस बदमाश को मुरादाबाद से आई एसओजी की टीम पकड़ कर ले गई है. रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनव्वर हुसैन ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के ऊपर 35 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. मुरादाबाद से आई एसओजी की टीम उसे गिरप्तार कर अपने साथ ले गई है.