हल्द्वानी: शहर के स्टेट बैंक के पास नहर कवरिंग मामले में सिंचाई विभाग ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए हैं कि नहर कवरिंग का कार्य जल्द पूरा किया जाए.गुणवत्ता पर उठे सवाल के बाद अब फिर से पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से दोबारा बारीकी से निरीक्षण किया. विभागों ने संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर अतिक्रमण की जद में आ रहे भवनों और दुकानों को हटाने के भी निर्देश दिए.
मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग संजय शुक्ला ने बताया कि स्टेट बैंक नैनीताल रोड से लेकर नवाबी रोड शिव मंदिर तक 712 मीटर नहर कवरिंग का कार्य चल रहा है. जहां 95 मीटर नहर कवरिंग का कार्य बाकी रह गया है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री द्वारा नहर के निरीक्षण के बाद कार्य पर सवाल खड़े करने के बाद मुख्य अभियंता ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता को ठीक करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि नहर कवरिंग कार्य के दौरान बड़े पैमाने पर निर्माणदायी संस्था द्वारा अनियमितताओं की शिकायत मिली थी, जिस पर विभाग पहले से ही जांच कर रहा है. ऐसे में एक बार फिर से विभाग संयुक्त रूप से निरीक्षण कर नहर के ऊपर रोड बनाने और नहर के किनारे नाली के निर्माण के लिए निर्देश जारी किए हैं. हालांकि नहर कवरिंग का कार्य पूरा होने वाला है.
पढ़ें-नहर कवरिंग कार्य की गुणवत्ता पर मुख्य अभियंता ने उठाए सवाल, जांच के दिए निर्देश
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार का कहना है कि नहर कवरिंग की चौड़ीकरण में टू लेन की सड़क बनी है. सड़क निर्माण में कई भवन आड़े आ रहे हैं. इन भवनों को चिन्हित कर अतिक्रमण कार्यों को स्वत: ही खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. साथी अतिक्रमण कार्यों को निर्देशित किया गया है कि अगर उनके पास कोई अपनी भूमि, मकान का वैद्य कागजात है तो वह अपना पक्ष रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण हो जाने से नैनीताल रोड पर लगने वाला जाम से काफी हद तक निजात मिलेगी. इसके अलावा मुखानी रोड को जाने वाले ट्रैफिक को नहर कवरिंग रोड से डायवर्सन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि करीब 95 मीटर नहर की अभी कवरिंग होनी बाकी है, नहर कवरिंग का काम तेजी से चल रहा है.