रामनगर: देशभर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों में दिन प्रतिदिन दिन बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि रामनगर आने दिल्ली की बसों को केवल बस अड्डे पर ही रोका जाए. साथ ही यात्रियों की वहीं पर कोरोना की जांच की जाए.
नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक ने बताया कि कल उनकी उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी. मीटिंग में स्टिचिंग एरिया दोबारा से शुरू करने का फैसला लिया गया है, जिसमें रामनगर के डिग्री कॉलेज में वेटिंग एरिया फिर से शुरू होने जा रहा है. जितने भी बाहर से आने वाले यात्री होंगे, उनको पहले वहां पर रिपोर्ट करना होगा, ताकि यात्रियों की कोरोना की जांच वहीं पर हो सके.
ये भी पढ़ें: महिला अपराध में पीड़ित को मुआवजा देने में उत्तराखंड फिसड्डी, ये है वजह
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में रोडवेज प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि बाहर से आने वाली सभी रोडवेज बसों को सीधे बस अड्डे पर ही रोका जाए और यात्रियों की कोरोना की जांच भी वहीं की जाए. इससे हम रामनगर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगा सकेंगे.