रामनगर: कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वॉरियर्स के रूप में विभिन्न केंद्रों पर कार्य कर रहे कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारियों को आवश्यक सामाग्री दी जाए. इसे लेकर शिक्षक संगठन के मंडल अध्यक्ष नवेंदु मठपाल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
रामनगर में कर्मचारी शिक्षक संगठन के मंडलीय अध्यक्ष नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में ड्यूटी कर रहे कार्मिकों को पीपीई किट व अन्य सुविधाएं तत्काल उपलब्ध करवाये जाने की मांग की है.
इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने हेतु सक्षम अधिकारियों को निर्देशित दिए गए हैं. साथ ही कोरोना ड्यूटी को लेकर जिन भी कार्यालयों में काम हो रहा है, उन सभी को नियमित रूप से सैनेटाइज करने व सफाई की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की गई.
पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर में बच्ची की मौत पर कांग्रेस का बवाल, इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
इस मौके पर एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने शिष्ट मंडल को आश्वस्त किया कि किसी भी कार्मिक को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. इस बावत अधिकारियों को पहले ही स्पष्ट निर्देशित किया जा चुका है. फिर दोबारा सुचित किया जा रहा है.