रामनगर: प्रदेश भर में बारिश लगातार लोगों के लिए आफत बनी हुई है. पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर धनगढ़ी नाला बारिश के चलते उफान पर आ गया. जिससे यात्रियों को आवागमन के लिए कई घंटों इंतजार करना पड़ा. जबकि, छोटे वाहन अभी भी पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने उत्तराखंड के लगभग सात जिलों में तीन दिनों का हाई अलर्ट जारी किया है. वहीं, देर रात लगातार बारिश के चलते रामनगर, रानीखेत राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर पड़ने वाला धनगढ़ी नाला फिर उफान पर आ गया. जिसके चलते आज सुबह तकरीबन तीन घंटे नेशनल हाईवे पर यात्रियों काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन अभी भी छोटी गाड़ियों की आवाजाही हाईवे पर पूरी तरह से बाधित है.
ये भी पढ़ें: युवक को डूबने से बचाने वाले 12 वर्षीय सनी को वीरता पुरस्कार की मांग, बनना चाहता है पुलिस अफसर
वहीं, धनगढ़ी नाले पर इंतजार कर रहे यात्री प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें यहां रुके तीन घंटे से ज्यादा का समय हो गया है. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे है. लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके खाने-पीने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है.