हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पहली बार राष्ट्रीय स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया जा रहा है. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ लालकुआं के भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने किया. अंडर वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (USAI) के तत्वाधान में आयोजित हो रही नेशनल फिन स्विमिंग चैंपियनशिप की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुई. नेशनल चैंपियनशिप में 25 राज्यों के 700 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है. प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राष्ट्रीय स्तर के 80 ऑफिसियल्स ने अपना योगदान दिया.
प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी ललित सिरोलाजी ने बताया कि तैराकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता पहली बार उत्तराखंड में करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जो कि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि अंडर वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (USAI ) वैश्विक स्तर की संस्था कॉन्फेडरेशन मोंडिएल डेस एक्टिविट्स सबाक्वेटिक्स (CMAS) से संबंद्ध रखने वाली एक मात्र भारतीय संस्था है, जो भारत में अंडर वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन करती है. उन्होंने बताया का प्रतियोगित में सिर्फ महिला और पुरुष खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर रहे हैं.
आयोजकों का कहना है कि चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 25 राज्यों के 700 तैराक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं. प्रतियोगिता में सभी वर्ग के खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं. प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. जबकि उत्कृष्ट प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाने का मौका भी मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः जी 20 की IWG बैठक के लिए उत्तराखंड पहुंचे विदेशी मेहमान, हुआ ग्रैंड WELCOME