ETV Bharat / state

कालाढूंगी: तेज आंधी में उड़ी झोपड़ी, 100 मीटर दूर गिरा टीन शेड - strong storm in kaladhungi

क्षेत्र में तेज आंधी से कामोला निवासी नत्थू सिंह की झोपड़ी उड़ गई. इस दौरान झोपड़ी का टिन शेड करीब 100 मीटर दूर जाकर गिर गया. गनीमत रहा कि आसपास कोई मौजूद नहीं था. वहीं नत्थू सिंह ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

nathu singh
कालाढूंगी
author img

By

Published : May 6, 2020, 3:52 PM IST

कालाढूंगी: दुनिया भर में जहां कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश और आंधी तूफान लोगों के लिए आफत बना हुआ है. क्षेत्र में तेज आंधी से कामोला निवासी नत्थू सिंह की झोपड़ी उड़ गई. इस दौरान झोपड़ी का टिन शेड करीब 100 मीटर दूर जाकर गिर गया. गनीमत रहा कि आसपास कोई मौजूद नहीं था. वहीं नत्थू सिंह ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश और आंधी तूफान लोग काफी परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर क्षेत्र के कामोला निवासी नत्थू सिंह का घर ही इस तूफान में उड़ गया. नत्थू सिंह ने बताया कि झोपड़ी में जानवरों का तबेला और रहने के लिए झोपड़ी बनाई थी जो तेज आंधी ने उड़ा दिया. नत्थू सिंह ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि इसका जल्द उचित मुआवजा देकर मदद करे. नत्थू सिंह ने बताया कि इस आपदा में उनकी मदद करने वाला कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि आंधी तूफान इतना तेज था कि लंबा चौड़ा टिन शेड 100 मीटर दूर जाकर गिरा.

तेज आंधी ने उड़ाई गरीब नत्थू सिंह की झोपड़ी.

पढ़ें: कोरोना : झारखंड की यह बेटी भारत के हर कोने में पहुंचा रही मेडिकल उपकरण

क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा सिंह सामंत ने बताया कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से परेशान है. इस आपदा में प्रशासन द्वारा नत्थू सिंह की उचित मदद करनी चाहिए.

कालाढूंगी: दुनिया भर में जहां कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश और आंधी तूफान लोगों के लिए आफत बना हुआ है. क्षेत्र में तेज आंधी से कामोला निवासी नत्थू सिंह की झोपड़ी उड़ गई. इस दौरान झोपड़ी का टिन शेड करीब 100 मीटर दूर जाकर गिर गया. गनीमत रहा कि आसपास कोई मौजूद नहीं था. वहीं नत्थू सिंह ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश और आंधी तूफान लोग काफी परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर क्षेत्र के कामोला निवासी नत्थू सिंह का घर ही इस तूफान में उड़ गया. नत्थू सिंह ने बताया कि झोपड़ी में जानवरों का तबेला और रहने के लिए झोपड़ी बनाई थी जो तेज आंधी ने उड़ा दिया. नत्थू सिंह ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि इसका जल्द उचित मुआवजा देकर मदद करे. नत्थू सिंह ने बताया कि इस आपदा में उनकी मदद करने वाला कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि आंधी तूफान इतना तेज था कि लंबा चौड़ा टिन शेड 100 मीटर दूर जाकर गिरा.

तेज आंधी ने उड़ाई गरीब नत्थू सिंह की झोपड़ी.

पढ़ें: कोरोना : झारखंड की यह बेटी भारत के हर कोने में पहुंचा रही मेडिकल उपकरण

क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा सिंह सामंत ने बताया कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से परेशान है. इस आपदा में प्रशासन द्वारा नत्थू सिंह की उचित मदद करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.