ETV Bharat / state

बेजुबानों को ठंड से बचाने के लिए जू प्रबंधन ने किये खास इंतजाम, बढ़ाई खुराक

इस बार देवभूमि में कप कंपाती ठंड से हर कोई परेशान हैं. सिर्फ लोग ही बेजुबान जानवर भी ठंड के कहर से अछूते नहीं है. मामला नैनीताल जू का है. यहां जानवरों को ठंड से बचाने के लिए प्रबंधन ने खास इंतजाम किए हैं.

भालू
भालू
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 6:59 PM IST

नैनीतालः भले ही सरोवर नगरी नैनीताल का मौसम इन दिनों खुशगवार है. लेकिन रात में पारा काफी नीचे पहुंच रहा है. हालात ये है कि लोग तो ठंड से परेशान हैं ही चिड़ियाघर के जानवर भी ठंड से परेशान हैं. नैनीताल जू में इन जानवरों को ठंड का एहसास न हो, इसके लिए जू प्रबंधन ने खास व्यवस्था की है. जानवरों की खुराक बढ़ा दी गई है ताकि उन्हें ठंड का अहसास कम हो.

बेजुबानों को ठंड से बचाने के लिए जू प्रबंधन ने किये खास इंतजाम.

जहां एक ओर काले भालुओं को विशेष तौर पर अतिरिक्त शहद और गुड़ दिया जा रहा है तो वहीं, कैट फैमिली के जानवरों को दिए जाने वाले मांस की मात्रा का बढ़ा दिया गया है. साथ ही प्राणी उद्यान के पक्षियों को अतिरिक्त मात्रा में अंडे दिए जा रहे हैं ताकि पक्षी अपने शरीर को गर्म रख सकें.

नैनीताल जू में बाघ
नैनीताल जू में बाघ

पढ़ेंः परिंदों पर भारी पड़ी बर्फबारी, दाने-दाने को हुए मोहताज

क्योंकि इस बार ठंड जानवरों के लिए मुसीबत खड़ी कर रखी है. ऊंचाई पर स्थित होने के कारण प्राणी उद्यान क्षेत्र में तेज हवाएं चल रही हैं. इन चुभती सर्द हवाओं से जानवर को बचाने के लिए सभी बाड़ों को सुबह और शाम के वक्त हवा रोधी कपड़ों से ढका जा रहा है. जू के कर्मचारियों द्वारा बांस के तनों की चटाई बनाई जा रही है ताकि ठंडी हवा के थपेड़ों से इन बेजुबानों को बचाया जा सके.

पढ़ेंः पिछले आठ दिनों से बंद पड़ा थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग, बर्फ हटाने में प्रशासन के छूटे पसीने

इस बार जू प्रबंधन ने गर्म इलाकों के जानवरों जैसे बंगाल टाइगर को ठंड से बचाने के लिए बाड़े में ब्लोवर का इंतजाम किया गया है. वहीं, कप कंपाती ठंड के दौरान जानवरों के लिए राहत की बात ये है कि दिन के समय मौसम खुशनुमा बना हुआ है और धूप निकल रही है. जिससे जानवर दिन के वक्त खूब धूप सेंक रहे हैं.

नैनीतालः भले ही सरोवर नगरी नैनीताल का मौसम इन दिनों खुशगवार है. लेकिन रात में पारा काफी नीचे पहुंच रहा है. हालात ये है कि लोग तो ठंड से परेशान हैं ही चिड़ियाघर के जानवर भी ठंड से परेशान हैं. नैनीताल जू में इन जानवरों को ठंड का एहसास न हो, इसके लिए जू प्रबंधन ने खास व्यवस्था की है. जानवरों की खुराक बढ़ा दी गई है ताकि उन्हें ठंड का अहसास कम हो.

बेजुबानों को ठंड से बचाने के लिए जू प्रबंधन ने किये खास इंतजाम.

जहां एक ओर काले भालुओं को विशेष तौर पर अतिरिक्त शहद और गुड़ दिया जा रहा है तो वहीं, कैट फैमिली के जानवरों को दिए जाने वाले मांस की मात्रा का बढ़ा दिया गया है. साथ ही प्राणी उद्यान के पक्षियों को अतिरिक्त मात्रा में अंडे दिए जा रहे हैं ताकि पक्षी अपने शरीर को गर्म रख सकें.

नैनीताल जू में बाघ
नैनीताल जू में बाघ

पढ़ेंः परिंदों पर भारी पड़ी बर्फबारी, दाने-दाने को हुए मोहताज

क्योंकि इस बार ठंड जानवरों के लिए मुसीबत खड़ी कर रखी है. ऊंचाई पर स्थित होने के कारण प्राणी उद्यान क्षेत्र में तेज हवाएं चल रही हैं. इन चुभती सर्द हवाओं से जानवर को बचाने के लिए सभी बाड़ों को सुबह और शाम के वक्त हवा रोधी कपड़ों से ढका जा रहा है. जू के कर्मचारियों द्वारा बांस के तनों की चटाई बनाई जा रही है ताकि ठंडी हवा के थपेड़ों से इन बेजुबानों को बचाया जा सके.

पढ़ेंः पिछले आठ दिनों से बंद पड़ा थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग, बर्फ हटाने में प्रशासन के छूटे पसीने

इस बार जू प्रबंधन ने गर्म इलाकों के जानवरों जैसे बंगाल टाइगर को ठंड से बचाने के लिए बाड़े में ब्लोवर का इंतजाम किया गया है. वहीं, कप कंपाती ठंड के दौरान जानवरों के लिए राहत की बात ये है कि दिन के समय मौसम खुशनुमा बना हुआ है और धूप निकल रही है. जिससे जानवर दिन के वक्त खूब धूप सेंक रहे हैं.

Intro:Summry

देशभर में पड़ रही कड़ाके ठंड से बचाने के लिए चिड़ियाघर के भालू को दिया जा रहा है शहद।

Intro

इन दिनों पूरे देश में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है और लोगों को ठंड की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है देशभर में पड़े कड़ाके की ठंड का असर इंसानों के साथ जानवरों में भी दिखने लगा है, नैनीताल में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के सामने चिड़ियाघर के जानवरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
हवा को भी जमा देने वाली ठंड में नैनीताल चिड़ियाघर द्वारा जानवरों को बचाने के लिए जानवरों के बाड़ो में ब्लोवर और हवा रोधी तिरपाल से ढक रही है जबकि हिमालयन काले भालू को गुड़ और शहद जबकि बाघ, गुलदार को प्रोटीन युक्त मांस दे रही है, ताकि ज़ू के इन बेजुबान जानवरों को ठंड से बचाया जा सके।




Body:भले ही नैनीताल का मौसम इन दिनों खुशगवार बना हो लेकिन रात को पारा काफी नीचे पहुंच रहा है हालात यह है कि लोग तो ठंड से परेशान हैं ही चिड़ियाघर के जानवर भी ठंड से परेशान है ज़ू के इन जानवरों को ठंड का एहसास ना हो इसके लिए ज़ू प्रबंधन ने जानवरों के लिए खास व्यवस्था की है,
जहां एक ओर काले भालुओं को विशेष तौर पर अतिरिक्त शहद और गुड़ दिया जा रहा है वहीं कैट फैमिली के जानवरों को दिए जाने वाले प्रोटीन युक्त मांस की मात्रा भी बढ़ा दी गई है साथ ही प्राणी उद्यान के पक्षियों को अतिरिक्त मात्रा में अंडे दिए जा रहे हैं ताकि पक्षियों किस शरीर को गर्म रखा जा सके।

बाईट-टी आर बिजुलाल, डीएफओ



Conclusion:इसके अलावा जानवरों के लिए सर्द हवाएं भी बेहद मुसीबत खड़ी कर रही है ऊंचाई पर स्थित होने के कारण प्राणी उद्यान क्षेत्र में तेज हवाएं चल रही है इन सर्द हवाओं से जानवर को बचाने के लिए सभी बड़ों को सुबह और शाम के वक्त हवा रोधी कपड़ों से ढका जा रहा है, वही ज़ू के कर्मचारियों द्वारा बॉस के तनो की चटाई बनाई जा रही है ताकि तेज ठंड हवा के थपेड़े से बचने के लिए जानवरों को इन चटाई के पीछे आड़ में छुपाया जा सके और इस कप- कपाती ठंड से भी उनको सुरक्षित रखा जा सके,, वहीं इस बार गर्म इलाके के जानवरों जैसे बंगाल टाइगर को ठंड से बचाने के लिए बाड़ों में जू प्रबंधन द्वारा ब्लोवर का इंतजाम किया गया है।
कपकपाती ठंड के दौरान जानवरों के लिए राहत की बात यह है कि दिन के समय खुशनुमा धूप निकल रही है और जानवर दिन के वक्त धूप में खुद को गर्म करने की जद्दोजहद में दिखाई दे रहे हैं धूप खिलने से जानवर को कड़ाके की ठंड से थोड़ा बहुत आराम मिल रहा है।

बाईट- ममता चंद, रेंजर ज़ू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.