हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गये हैं. बीजेपी को साल 2014 के मुकाबले काफी ज्यादा वोट पड़े. मोदी लहर में एक बार फिर सियासत के धुरंधर कांग्रेस महासचिव हरीश रावत को करारी हार मिली. दरअसल, नैनीताल लोकसभा सीट पर इस बार 7 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था, लेकिन अजय भट्ट विजयी रहे. इन सातों प्रत्याशियों में से हरीश रावत के अलावा अन्य सभी 5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है. नैनीताल में लोगों ने नोटा का भी खूब इस्तेमाल किया. यहां नोटा चौथे नंबर पर रहा है.
नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय भट्ट, कांग्रेस से हरीश रावत, बहुजन समाज पार्टी से नवीत अग्रवाल, सीपीआई से कैलाश पांडे, प्रगतिशील लोक मंच से प्रेम प्रकाश आर्य और निर्दलीय से सुकुमार विश्वास मैदान में थे. नैनीताल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र में हुई मतगणना की बात करें तो यहां 4538 नोटा पड़े.
पढ़ें- टिहरी लोकसभा सीट: माला राज्यलक्ष्मी शाह की हैट्रिक, जानिए क्या है नेपाल कनेक्शन
नैनीताल सीट पर सबसे कम बहुजन मुक्ति मोर्चा की ज्योति राकेश टम्टा को मिला. जिन्हें नैनीताल की पांच विधानसभाओं में महज 820 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा. हालांकि, नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट की सभी विधानसभाओं में ज्योति को 2053 मिले हैं. नैनीताल लोकसभा सीट से गठबंधन ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नवीत अग्रवाल को मैदान में उतारा था, लेकिन इस बार भी BSP का हाथी पहाड़ नहीं चढ़ पाया. नैनीताल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र में इन्हें 5333 वोट ही मिले.
कुछ ऐसा रहा नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट का चुनाव परिणाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|