ETV Bharat / state

भट्ट के 'अजेय चक्रव्यूह' में फंसे सभी दल, बस जमानत ही बचा सके हरीश रावत - बहुजन मुक्ति मोर्चा से ज्योति राकेश टम्टा

कांग्रेस महासचिव हरीश रावत को छोड़कर नैनीताल लोकसभा सीट के बाकी पांचों प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है. अजय भट्ट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुये हरीश रावत को 339096 वोटों से शिकस्त दी है.

नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से जीते अजय भट्ट.
author img

By

Published : May 24, 2019, 12:38 PM IST

Updated : May 24, 2019, 7:31 PM IST

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गये हैं. बीजेपी को साल 2014 के मुकाबले काफी ज्यादा वोट पड़े. मोदी लहर में एक बार फिर सियासत के धुरंधर कांग्रेस महासचिव हरीश रावत को करारी हार मिली. दरअसल, नैनीताल लोकसभा सीट पर इस बार 7 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था, लेकिन अजय भट्ट विजयी रहे. इन सातों प्रत्याशियों में से हरीश रावत के अलावा अन्य सभी 5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है. नैनीताल में लोगों ने नोटा का भी खूब इस्तेमाल किया. यहां नोटा चौथे नंबर पर रहा है.

nainital udham singh nagar loksabha seat 2019
प्रत्याशियों को मिले वोटों की लिस्ट.

नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय भट्ट, कांग्रेस से हरीश रावत, बहुजन समाज पार्टी से नवीत अग्रवाल, सीपीआई से कैलाश पांडे, प्रगतिशील लोक मंच से प्रेम प्रकाश आर्य और निर्दलीय से सुकुमार विश्वास मैदान में थे. नैनीताल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र में हुई मतगणना की बात करें तो यहां 4538 नोटा पड़े.

पढ़ें- टिहरी लोकसभा सीट: माला राज्यलक्ष्मी शाह की हैट्रिक, जानिए क्या है नेपाल कनेक्शन

नैनीताल सीट पर सबसे कम बहुजन मुक्ति मोर्चा की ज्योति राकेश टम्टा को मिला. जिन्हें नैनीताल की पांच विधानसभाओं में महज 820 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा. हालांकि, नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट की सभी विधानसभाओं में ज्योति को 2053 मिले हैं. नैनीताल लोकसभा सीट से गठबंधन ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नवीत अग्रवाल को मैदान में उतारा था, लेकिन इस बार भी BSP का हाथी पहाड़ नहीं चढ़ पाया. नैनीताल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र में इन्हें 5333 वोट ही मिले.

कुछ ऐसा रहा नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट का चुनाव परिणाम
Uttarakhand-Nainital-udhamsingh Nagar
Results
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 Ajay Bhatt Bharatiya Janata Party 765173 7022 772195 61.35
2 Er. Navneet Agarwal Bahujan Samaj Party 28271 184 28455 2.26
3 Harish Rawat Indian National Congress 431101 1998 433099 34.41
4 Comrade Dr. Kailash Pandey Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) 5468 20 5488 0.44
5 Er. Jyoti Prakash Tamta Bahujan Mukti Party 2045 8 2053 0.16
6 Prem Prasad Arya Pragatisheel Lok Manch 3332 7 3339 0.27
7 Sukumar Vishvas Independent 3326 7 3333 0.26
8 NOTA None of the Above 10540 68 10608 0.84
Total 1249256 9314 1258570

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गये हैं. बीजेपी को साल 2014 के मुकाबले काफी ज्यादा वोट पड़े. मोदी लहर में एक बार फिर सियासत के धुरंधर कांग्रेस महासचिव हरीश रावत को करारी हार मिली. दरअसल, नैनीताल लोकसभा सीट पर इस बार 7 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था, लेकिन अजय भट्ट विजयी रहे. इन सातों प्रत्याशियों में से हरीश रावत के अलावा अन्य सभी 5 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है. नैनीताल में लोगों ने नोटा का भी खूब इस्तेमाल किया. यहां नोटा चौथे नंबर पर रहा है.

nainital udham singh nagar loksabha seat 2019
प्रत्याशियों को मिले वोटों की लिस्ट.

नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय भट्ट, कांग्रेस से हरीश रावत, बहुजन समाज पार्टी से नवीत अग्रवाल, सीपीआई से कैलाश पांडे, प्रगतिशील लोक मंच से प्रेम प्रकाश आर्य और निर्दलीय से सुकुमार विश्वास मैदान में थे. नैनीताल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र में हुई मतगणना की बात करें तो यहां 4538 नोटा पड़े.

पढ़ें- टिहरी लोकसभा सीट: माला राज्यलक्ष्मी शाह की हैट्रिक, जानिए क्या है नेपाल कनेक्शन

नैनीताल सीट पर सबसे कम बहुजन मुक्ति मोर्चा की ज्योति राकेश टम्टा को मिला. जिन्हें नैनीताल की पांच विधानसभाओं में महज 820 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा. हालांकि, नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट की सभी विधानसभाओं में ज्योति को 2053 मिले हैं. नैनीताल लोकसभा सीट से गठबंधन ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नवीत अग्रवाल को मैदान में उतारा था, लेकिन इस बार भी BSP का हाथी पहाड़ नहीं चढ़ पाया. नैनीताल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र में इन्हें 5333 वोट ही मिले.

कुछ ऐसा रहा नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट का चुनाव परिणाम
Uttarakhand-Nainital-udhamsingh Nagar
Results
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 Ajay Bhatt Bharatiya Janata Party 765173 7022 772195 61.35
2 Er. Navneet Agarwal Bahujan Samaj Party 28271 184 28455 2.26
3 Harish Rawat Indian National Congress 431101 1998 433099 34.41
4 Comrade Dr. Kailash Pandey Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) 5468 20 5488 0.44
5 Er. Jyoti Prakash Tamta Bahujan Mukti Party 2045 8 2053 0.16
6 Prem Prasad Arya Pragatisheel Lok Manch 3332 7 3339 0.27
7 Sukumar Vishvas Independent 3326 7 3333 0.26
8 NOTA None of the Above 10540 68 10608 0.84
Total 1249256 9314 1258570
Intro:स्लग-हरीश रावत बचा पाए जमानत खूब पड़ा नोटा ।
रिपोर्टर भावनाथ पंडित हल्द्वानी

एंकर -लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आ गया है। के सभी सीटों पर बीजेपी ने फिर से अपना कब्जा कर लिया है। नैनीताल लोकसभा सीट पर इस बार 7 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया था लेकिन अजय भट्ट किस्मत ने साथ दिया और विजय भी हुए। लेकिन इन सातों प्रत्याशियों में हरीश रावत ही अपना जमानत बचा पाए लेकिन 5 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गए। इस बार लोगों ने जमकर नोटा मत का भी प्रयोग किया है।


Body:नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी के अजय भट्ट ,कांग्रेस से हरीश रावत, बहुजन समाज पार्टी से नवीत अग्रवाल, सीपीआई से कैलाश पांडे ,प्रगतिशील लोक मंच से प्रेम प्रकाश आर्य, बहुजन मुक्ति मोर्चा से ज्योति राकेश टम्टा, और निर्दलीय से सुकुमार विश्वास मैदान में थे ।बात नैनीताल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र की हुई मतगणना की करें तो कांग्रेस के हरीश रावत ही अपनी जमानत बचाने में कामयाब हो पाए हैं।इस बार लोगों ने नोटा मतदान का भी जमकर प्रयोग किया है नैनीताल जिले के पांच विधानसभा के हुई मतगणना में 4538 नोटा वोट भी पड़े हैं।
बात सबसे कम मत मत मिलने वाले प्रत्याशी की करें तो नैनीताल जिले से बहुजन मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी ज्योति राकेश टम्टा को मात्र 820 वोट लेकर संतुष्ट होना पड़ा है।


Conclusion:नैनीताल लोकसभा सीट से गठबंधन ने अपने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नवीत अग्रवाल को मैदान में उतारा था। लेकिन इस बार भी बहुजन समाज पार्टी की हाथी पहाड़ पर नहीं चल सकी और नैनीताल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र से 5333 वोट ही मिल पाए।

बात नोटा वोट की करें तो अब नोटा लोगों में लोकप्रिय हो गया है। जब मतदाता को उम्मीदवार ही पसंद नहीं है। और अपना वोट किसी विरोधी दल को नहीं देना चाहता है तो आखिर कार नोट इस्तेमाल कर देता है।
Last Updated : May 24, 2019, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.