रामनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने रविवार को रामनगर कोतवाली की निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोवताली में माल खाना, शास्त्रों और कर्मचारी बैरक का मुआयना किया. साथ ही उन्हें खामियों को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए. साथ ही एसएसपी प्रियदर्शनी ने लंबित विवेचनाओं की जांच जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए है.
पढ़ें- सपना बनकर रह गया लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण, लोगों में रोष
इस दौरान एसएसपी प्रियदर्शनी ने कहा कि उन्होंने रामनगर कोतवाली का निरीक्षण किया है. आगे और भी थानों और कोतवाली का निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां मिला हैं, उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.