ETV Bharat / state

PWD की लापरवाही पड़ी भारी, नैनीताल राजभवन की सड़क 30 मीटर तक ढह गई - नैनीताल न्यूज

नैनीताल में तेज बारिश के चलते राजभवन मार्ग का 30 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वजह से अब मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. लोग इसके लिए पीडब्ल्यूडी की लापरवाही को कारण मान रहे हैं.

nainital
nainital
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 12:59 PM IST

नैनीताल: बीते 4 दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते राजभवन मार्ग का 30 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वजह से अब मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. बता दें कि, मार्ग पर बीते दिनों दरारें पड़ने लगी थीं. इसके बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क पर पड़ी दरार को ढकने के लिए पॉलिथीन डाल दी. ताकि दरारों में पानी का रिसाव न हो. आसपास के लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

बारिश के कारण राजभवन मार्ग का 30 मीटर का हिस्सा पूरी तरह ढह गया. इसकी चपेट में सड़क के नीचे बनी करीब 10 दुकानें भी आ गई हैं. देर रात करीब 12 बजे यह हादसा हुआ.

राजभवन की रोड ढही

बता दें कि, राजभवन मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से यहां रहने वाले लगभग 1000 की आबादी को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अब लोगों को 1 किलोमीटर लंबा सफर तय कर फांसी गदेरा से होते हुए राजभवन जाना पड़ेगा.

बता दें कि, राजभवन मार्ग का क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. 1999 में राजभवन मार्ग डीएसबी कॉलेज के पास बड़ा भूस्खलन हुआ था. जिसके बाद से क्षेत्र में लगातार ही भूस्खलन होने लगे. इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग द्वारा इसे अनदेखा किया जा रहा है.

पढ़ें: डोईवाला: सरकारी योजनाओं से वंचित टोंगिया गांव, वन मंत्री से लगाई मदद की गुहार

दुकानदारों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते आज इस मार्ग का हिस्सा गिरा है. काफी लंबे समय से रोड पर दरारें पड़ रही थीं, लेकिन विभाग डामर डाल कर सड़क की दरारों को ढक देता था. विभाग द्वारा इसके समाधान के लिए कभी उचित कदम नहीं उठाया गया. इसका नतीजा यह रहा कि सड़क का 30 मीटर हिस्सा पूरी तरह से गिर गया.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने लोगों की समस्याओं का देखते हुए 1 महीने में मार्ग को खोलने की बात कही है.

नैनीताल: बीते 4 दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते राजभवन मार्ग का 30 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. इस वजह से अब मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. बता दें कि, मार्ग पर बीते दिनों दरारें पड़ने लगी थीं. इसके बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क पर पड़ी दरार को ढकने के लिए पॉलिथीन डाल दी. ताकि दरारों में पानी का रिसाव न हो. आसपास के लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

बारिश के कारण राजभवन मार्ग का 30 मीटर का हिस्सा पूरी तरह ढह गया. इसकी चपेट में सड़क के नीचे बनी करीब 10 दुकानें भी आ गई हैं. देर रात करीब 12 बजे यह हादसा हुआ.

राजभवन की रोड ढही

बता दें कि, राजभवन मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से यहां रहने वाले लगभग 1000 की आबादी को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अब लोगों को 1 किलोमीटर लंबा सफर तय कर फांसी गदेरा से होते हुए राजभवन जाना पड़ेगा.

बता दें कि, राजभवन मार्ग का क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील है. 1999 में राजभवन मार्ग डीएसबी कॉलेज के पास बड़ा भूस्खलन हुआ था. जिसके बाद से क्षेत्र में लगातार ही भूस्खलन होने लगे. इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग द्वारा इसे अनदेखा किया जा रहा है.

पढ़ें: डोईवाला: सरकारी योजनाओं से वंचित टोंगिया गांव, वन मंत्री से लगाई मदद की गुहार

दुकानदारों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते आज इस मार्ग का हिस्सा गिरा है. काफी लंबे समय से रोड पर दरारें पड़ रही थीं, लेकिन विभाग डामर डाल कर सड़क की दरारों को ढक देता था. विभाग द्वारा इसके समाधान के लिए कभी उचित कदम नहीं उठाया गया. इसका नतीजा यह रहा कि सड़क का 30 मीटर हिस्सा पूरी तरह से गिर गया.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने लोगों की समस्याओं का देखते हुए 1 महीने में मार्ग को खोलने की बात कही है.

Last Updated : Jul 22, 2021, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.