हल्द्वानी: नैनीताल जिले में अगर कोई भी असामाजिक तत्व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस की एक विशेष टीम निगरानी रखेगी. इसके लिए पुलिस टीम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
नैनीताल एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और माहौल बिगाड़ने वाले मैसेज की निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- देवभूमि में ठंड से ठिठुरे लोग, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
गौरतलब है कि सीएए के विरोध में देशभर में विरोध- प्रदर्शन हो रहे हैं. पिछले दिनों यूपी, बिहार, दिल्ली और कर्नाटक समेत देशभर के कई राज्यों में लोगों ने रैलियां निकाली गई, पथराव और आगजनी की घटनाएं भी देखने को मिली. जिसको लेकर उत्तराखंड पुलिस भी सतर्क है, क्योंकि इसमें सोशल मीडिया की भूमिका अहम होती है.