ETV Bharat / state

न्यू ईयर के लिए नैनीताल पुलिस ने कसी कमर, ट्रैफिक प्लान किया तैयार

नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्य में टूरिस्ट नैनीताल और उसके आसपाल के इलाकों में पहुंचते हैं. ऐसे में जिला मुख्यलाय हल्द्वानी और नैनीताल समेत अन्य पर्यटकों स्थलों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाता है और जाम लगने की संभावना रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नैनीताल पुलिस ने नए साल से पहले ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है. साथ ही पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 3:47 PM IST

न्यू ईयर के लिए नैनीताल पुलिस ने कसी कमर,

हल्द्वानी: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के रंग में भंग न पड़े, इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने नैनीताल समेत जिले के अन्य पर्यटकों स्थालों पर पार्किंग के अलावा ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया है. ताकि पर्यटकों को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी यातायात डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों की सहूलियत के लिए विभिन्न यातायात प्लान बनाए गए हैं, जिसे नैनीताल पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर किया गया है. दूरदराज से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए कालाढूंगी हल्द्वानी के सभी entry-point पर यातायात पुलिस मौजूद रहेगी और पर्यटकों को जाने वाले रास्तों को डायरेक्शन देगी.
पढ़ें- नए साल पर दिल्ली, यूपी से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट मैप तैयार, देखें

एसपी यातायात डॉक्टर जगदीश चंद्र का कहना है कि सभी पर्यटकों से पुलिस की अपील है कि वह उनकी सेवा में लगे पुलिसकर्मियों का सहयोग करें और पार्किंग और जाम की समस्या को देखते हुए अनुरूप ही यात्रा करें. नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां की है.

उन्होंने कहा कि नैनीताल शहर में केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके होटल पहले से बुक हैं और होटल संचालक के पास पार्किंग की व्यवस्था है. इसके अलावा रूसी बाईपास पर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से शहर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. साथ ही रूसी बाईपास पार्किंग फुल होने की स्थिति में काठगोदाम और कालाढूंगी में वाहनों को पार्क कराया जाएगा, जिससे कि शहर में यातायात का दबाव ना बढ़े.

पढ़ें- उत्तराखंड महिला आरक्षण विधेयक पर राजभवन ने जताई आपत्ति, दोबारा मांगा ड्राफ्ट

इसके अलावा भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर सहित अन्य पर्यटक स्थलों की ओर पर्यटकों की भारी संख्या में आने की उम्मीद है. इस को देखते हुए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के अलावा पांच कंपनी पीएसी की भी तैनात की गई है, जो ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने का काम करेंगे. एसपी ट्रैफिक ने कहा कि यातायात की अधिक दबाव होने की स्थिति में हल्द्वानी शहर में बरेली और रुद्रपुर रोड से आने वाले वाहनों को कालाढूंगी होते हुए नैनीताल को भेजा जाएगा.

न्यू ईयर के लिए नैनीताल पुलिस ने कसी कमर,

हल्द्वानी: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के रंग में भंग न पड़े, इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस ने नैनीताल समेत जिले के अन्य पर्यटकों स्थालों पर पार्किंग के अलावा ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया है. ताकि पर्यटकों को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी यातायात डॉ जगदीश चंद्र ने बताया कि नैनीताल पुलिस ने पर्यटकों की सहूलियत के लिए विभिन्न यातायात प्लान बनाए गए हैं, जिसे नैनीताल पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर किया गया है. दूरदराज से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए कालाढूंगी हल्द्वानी के सभी entry-point पर यातायात पुलिस मौजूद रहेगी और पर्यटकों को जाने वाले रास्तों को डायरेक्शन देगी.
पढ़ें- नए साल पर दिल्ली, यूपी से नैनीताल जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट मैप तैयार, देखें

एसपी यातायात डॉक्टर जगदीश चंद्र का कहना है कि सभी पर्यटकों से पुलिस की अपील है कि वह उनकी सेवा में लगे पुलिसकर्मियों का सहयोग करें और पार्किंग और जाम की समस्या को देखते हुए अनुरूप ही यात्रा करें. नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां की है.

उन्होंने कहा कि नैनीताल शहर में केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनके होटल पहले से बुक हैं और होटल संचालक के पास पार्किंग की व्यवस्था है. इसके अलावा रूसी बाईपास पर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से शहर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. साथ ही रूसी बाईपास पार्किंग फुल होने की स्थिति में काठगोदाम और कालाढूंगी में वाहनों को पार्क कराया जाएगा, जिससे कि शहर में यातायात का दबाव ना बढ़े.

पढ़ें- उत्तराखंड महिला आरक्षण विधेयक पर राजभवन ने जताई आपत्ति, दोबारा मांगा ड्राफ्ट

इसके अलावा भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर सहित अन्य पर्यटक स्थलों की ओर पर्यटकों की भारी संख्या में आने की उम्मीद है. इस को देखते हुए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस के अलावा पांच कंपनी पीएसी की भी तैनात की गई है, जो ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने का काम करेंगे. एसपी ट्रैफिक ने कहा कि यातायात की अधिक दबाव होने की स्थिति में हल्द्वानी शहर में बरेली और रुद्रपुर रोड से आने वाले वाहनों को कालाढूंगी होते हुए नैनीताल को भेजा जाएगा.

Last Updated : Dec 27, 2022, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.