नैनीताल: देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरे जोरशोर के साथ चल रही है. नैनीताल में गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले शनिवार को पुलिस, पीएसी और आईआरबी समेत पुलिस की कई टुकड़ियों ने पूरे जोश के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल की.
26 जनवरी को लेकर नैनीताल पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल की तरह ही इस बार भी नैनीताल के डीएसए मैदान में पुलिस की परेड होगी. इस बार परेड को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर पुलिस पिछले कई दिनों से नैनीताल में रिहर्सल कर रही है. शनिवार को भी पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल की.
पढ़ें- हाउस टैक्स में हुई बढ़ोतरी का कांग्रेस ने किया विरोध, नगरायुक्त का किया घेराव
गणतंत्र दिवस इस परेड में रैगुलर पुलिस के अलावा ट्रैफिक, फायर, पीएसी व सीपीयू के जवानों ने हिस्सा लिया है. नैनीताल जिले के एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. शहर में जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ताकि राष्ट्रीय पर्व के दौरान कोई भी किसी बड़ी घटना का अंजाम न दे सके. सुरक्षा को लेकर जिले में पहले से ही अलर्ट है. सभी होटलों में विशेष रूप से चेकिंग की जा रही है. जिले में आने और जाने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.