हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने ऑपरेशन वांटेड और ऑपरेशन सर्च के तहत तीन दिनों में एक इनामी बदमाश के अलावा 52 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए गए तीन दिवसीय अभियान के तहत अपराधियों और वांछितों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जनपद में 71 वांछित अभियुक्तों में 52 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, जो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे थे.
ये भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा रुड़की का शातिर चेन स्नेचर मुंतजिर
एसएसपी ने बताया कि 14 इनामी अपराधियों में एक इनामी अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया इनामी अपराधी समीर उधम सिंह नगर का किच्छा निवासी है. उसके ऊपर ₹1000 का इनाम घोषित था, जो एनडीपीएस मामले में वांछित चल रहा था. उन्होंने बताया कि अभी भी जनपद में बहुत से अपराधी हैं, जो वांछित चल रहे हैं. उनके खिलाफ भी अभियान चलाकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.