नैनीतालः वित्तीय संकट से जूझ रही नैनीताल नगर पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी के आमरण अनशन को छह दिन हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन और सरकार का कोई नुमाइंदा उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है. ऐसे में नाराज सभासदों ने डीएम सविन बंसल का पुतला फूंका और स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अगर पालिका अध्यक्ष की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे नैनीताल की सड़कों को चक्का जाम कर देंगे.
आज मल्लीताल पंत चौक पर डीएम सविन बंसल का पुतला फूंकते हुए सभासदों ने आरोप लगाया कि जिस तरह से लगातार राज्य सरकार नैनीताल नगर पालिका की उपेक्षा कर रही है, इससे राज्य सरकार के राजनीतिक द्वेष का पता चलता है.
पढ़े: देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास
इस दौरान पालिका के सभासदों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर नगर पालिका अध्यक्ष की मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो पालिका के सभी सभासद नैनीताल में चक्का जाम करने को मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेदारी केवल जिला प्रशासन व राज्य सरकार की होगी.