नैनीताल: नगरपालिका करीब 800 होटल और 6000 घरों से सफाई, यूजर चार्ज लेने की तैयारी कर ली है. इसके लिए नगर पालिका ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. पालिका के इस फैसले के बाद नगरपालिका को सालाना करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व मिलेगा. एक अप्रैल से शहर में व्यवसायिक और घरेलू भवनों से यूजर चार्ज लिया जाएगा.
लगातार घाटे में जा रही नगर पालिका की आर्थिक स्थिति मजबूत करने को लेकर नैनीताल में नगर पालिका ने शहर के करीब 800 से अधिक होटल व्यवसायियों समेत छह हजार से अधिक घरों से यूजर चार्ज लेने की तैयारी कर ली है. जानकारी देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया अब तक नैनीताल में यूजर चार्ज यानी होटल और घरों से कूड़ा उठाने का चार्ज नहीं लिया जाता था, लेकिन अब नगर पालिका घरों और होटलों से कूड़ा उठाने को लेकर सर चार्ज लेगी. जिसके लिए नगर पालिका ने बीपीएल परिवारों से 20 रुपए प्रति घर, सामान्य परिवार से 60 रुपए प्रति घर जबकि होटल कारोबारियों से 100 रुपए प्रति कमरे के हिसाब से यूजर लिया जाएगा.
पालिका के इस फैसले के बाद नगरपालिका को सालाना करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व मिलेगा. नगर पालिका ने शहर में व्यवसायिक व घरेलू भवनों से यूजर चार्ज लेने को लेकर पूर्व में पालिका बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कराया था. बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद नगर पालिका ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अब एक अप्रैल से शहर में व्यवसायिक और घरेलू भवनों से यूजर चार्ज लिया जाएगा.
पढ़ें- बंजर खेतों पर लहलहाएगी फसल, जमीन लीज पर लेकर सहकारिता विभाग करेगा ये काम
इसके अलावा नगर पालिका शहर में फड़ और रेहड़ी लगाने वाले व्यवसायियों से ट्रेड लाइसेंस शुल्क लेगा. जिससे नगर पालिका को सालाना 15 लाख रुपए का राजस्व मिलेगा. जिसके लिए नगरपालिका ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी व्यवसायियों से ट्रेड लाइसेंस लेने की अपील की है, नगर पालिका ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है अगर कोई भी व्यक्ति शहर में बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यवसाय करता मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.