ETV Bharat / state

नैनीताल नगर पालिका का लेखा विभाग सील, संविदा कर्मचारियों का EPF पंजीकरण नहीं कराने का आरोप - प्रवर्तन अधिकारी रितेश बब्बर

नैनीताल नगर पालिका पर कर्मचारियों के भविष्य निधि फंड (EPF) को लेकर अनियमितता बरतने का आरोप है. ये भी बताया जा रहा है कि पालिका ने संविदा कर्मचारियों का भविष्य निधि में पंजीकरण नहीं कराया था. जिसे लेकर प्रवर्तन अधिकारी रितेश बब्बर ने पालिका का लेखा अनुभाग सील कर दिया है.

nainital municipality
नैनीताल नगर पालिका
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 8:16 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 8:50 PM IST

नैनीतालः क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी अमित बब्बर ने नैनीताल नगर पालिका का लेखा अनुभाग सील कर दिया गया है. आरोप है कि पालिका की ओर से संविदा कर्मचारियों का भविष्य निधि में पंजीकरण नहीं कराया था. वहीं, पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को अपना जवाब आयुक्त भविष्य निधि के पास देने को कहा गया है.

दरअसल, नैनीताल नगर पालिका की ओर से अपने कर्मचारियों की जानकारी भविष्य निधि विभाग को नहीं देने के मामले पर बुधवार को क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त आदित्य शाह के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी रितेश बब्बर ने पालिका के लेखा विभाग को (अकाउंट) सीज कर दिया है. इससे पहले हल्द्वानी भविष्य निधि कार्यालय से पहुंची एक टीम ने पालिका में छापेमारी की और अधिशासी अधिकारी से कर्मचारियों के भविष्य निधि की डिटेल मांगी. जिसे पालिका के अधिशासी अधिकारी पेश नहीं कर पाए. जिसके बाद भविष्य निधि विभाग से आई टीम ने पालिका के लेखा विभाग को तत्काल सील कर दिया.

नैनीताल नगर पालिका का लेखा विभाग सील.

ये भी पढ़ेंः ESIC योजना ने जुलाई 2021 में 13.21 लाख नए सदस्य जोड़े

प्रवर्तन अधिकारी रितेश बब्बर ने बताया कि साल 2011 के तहत नगर पालिका नगर, नगर निगम कर्मचारी ईपीएफ के दायरे में आए थे और इसी के तहत सभी नगर निगमों और पालिकाओं को अपने कर्मचारियों की जानकारी ईपीएफ कार्यालय में देनी थी. जो अब तक नगर पालिका ने अपने कर्मचारियों की जानकारी ईपीएफ कार्यालय में जमा नहीं कराई. जिसके बाद साल 2018 में भविष्य निधि कार्यालय हल्द्वानी की ओर से नगर पालिका नैनीताल को नोटिस जारी कर कर्मचारियों की जानकारी पेश करने को कहा गया था, लेकिन आज तक नगर पालिका ने कर्मचारियों की जानकारी नहीं दी.

प्रवर्तन अधिकारी रितेश बब्बर ने बताया कि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त आदित्य शाह के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान पालिका कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई, लेकिन कर्मचारियों की जानकारी पेश नहीं कर पाए. जिसके बाद टीम ने ईपीएफ एक्ट के सेक्शन 13 के तहत लेखा विभाग को सील कर दिया है. प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि पालिका के कर्मचारी ईपीएफ के दायरे में आते हैं और कर्मचारियों को इसका फायदा पीएफ, भविष्य निधि, पेंशन और 7 लाख तक इंश्योरेंस का लाभ देने के लिए किया जाता है. साथ ही कर्मचारियों को भविष्य निधि में पंजीकृत करने से सस्ती दरों पर ब्याज देने, वृद्धावस्था पेंशन देने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पुस्तकालय घोटाला: HC ने सरकार से मांगा पूरा रिकॉर्ड, जवाब न मिलने पर होगी CBI जांच

इसी के तहत कर्मचारियों को पंजीकृत किया जाता है, लेकिन कई विभागों की ओर से अपने कर्मचारियों को इससे दूर रखा जाता है. जिसमें नैनीताल नगर पालिका भी शामिल है. जिसे क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त हल्द्वानी ने नोटिस जारी कर अपने कर्मचारियों की सूची पेश करने को कहा था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बावजूद भी नगर पालिका ने कर्मचारियों की सूची नहीं भेजी. उधर, मामले में पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का कहना है कर्मचारियों की सूची का कार्य इन दिनों चल रहा है. जो जल्द ही पूरा कर ईपीएफ कार्यालय में जमा करवा दिया जाएगा.

नैनीतालः क्षेत्रीय कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी अमित बब्बर ने नैनीताल नगर पालिका का लेखा अनुभाग सील कर दिया गया है. आरोप है कि पालिका की ओर से संविदा कर्मचारियों का भविष्य निधि में पंजीकरण नहीं कराया था. वहीं, पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा को अपना जवाब आयुक्त भविष्य निधि के पास देने को कहा गया है.

दरअसल, नैनीताल नगर पालिका की ओर से अपने कर्मचारियों की जानकारी भविष्य निधि विभाग को नहीं देने के मामले पर बुधवार को क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त आदित्य शाह के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी रितेश बब्बर ने पालिका के लेखा विभाग को (अकाउंट) सीज कर दिया है. इससे पहले हल्द्वानी भविष्य निधि कार्यालय से पहुंची एक टीम ने पालिका में छापेमारी की और अधिशासी अधिकारी से कर्मचारियों के भविष्य निधि की डिटेल मांगी. जिसे पालिका के अधिशासी अधिकारी पेश नहीं कर पाए. जिसके बाद भविष्य निधि विभाग से आई टीम ने पालिका के लेखा विभाग को तत्काल सील कर दिया.

नैनीताल नगर पालिका का लेखा विभाग सील.

ये भी पढ़ेंः ESIC योजना ने जुलाई 2021 में 13.21 लाख नए सदस्य जोड़े

प्रवर्तन अधिकारी रितेश बब्बर ने बताया कि साल 2011 के तहत नगर पालिका नगर, नगर निगम कर्मचारी ईपीएफ के दायरे में आए थे और इसी के तहत सभी नगर निगमों और पालिकाओं को अपने कर्मचारियों की जानकारी ईपीएफ कार्यालय में देनी थी. जो अब तक नगर पालिका ने अपने कर्मचारियों की जानकारी ईपीएफ कार्यालय में जमा नहीं कराई. जिसके बाद साल 2018 में भविष्य निधि कार्यालय हल्द्वानी की ओर से नगर पालिका नैनीताल को नोटिस जारी कर कर्मचारियों की जानकारी पेश करने को कहा गया था, लेकिन आज तक नगर पालिका ने कर्मचारियों की जानकारी नहीं दी.

प्रवर्तन अधिकारी रितेश बब्बर ने बताया कि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त आदित्य शाह के निर्देश पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान पालिका कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई, लेकिन कर्मचारियों की जानकारी पेश नहीं कर पाए. जिसके बाद टीम ने ईपीएफ एक्ट के सेक्शन 13 के तहत लेखा विभाग को सील कर दिया है. प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि पालिका के कर्मचारी ईपीएफ के दायरे में आते हैं और कर्मचारियों को इसका फायदा पीएफ, भविष्य निधि, पेंशन और 7 लाख तक इंश्योरेंस का लाभ देने के लिए किया जाता है. साथ ही कर्मचारियों को भविष्य निधि में पंजीकृत करने से सस्ती दरों पर ब्याज देने, वृद्धावस्था पेंशन देने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार पुस्तकालय घोटाला: HC ने सरकार से मांगा पूरा रिकॉर्ड, जवाब न मिलने पर होगी CBI जांच

इसी के तहत कर्मचारियों को पंजीकृत किया जाता है, लेकिन कई विभागों की ओर से अपने कर्मचारियों को इससे दूर रखा जाता है. जिसमें नैनीताल नगर पालिका भी शामिल है. जिसे क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त हल्द्वानी ने नोटिस जारी कर अपने कर्मचारियों की सूची पेश करने को कहा था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बावजूद भी नगर पालिका ने कर्मचारियों की सूची नहीं भेजी. उधर, मामले में पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का कहना है कर्मचारियों की सूची का कार्य इन दिनों चल रहा है. जो जल्द ही पूरा कर ईपीएफ कार्यालय में जमा करवा दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 29, 2021, 8:50 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.