ETV Bharat / state

उत्तराखंड HC हर हफ्ते करेगा कोरोना संक्रमण की समीक्षा, यहां पढ़ें सभी संबंधित खबरें... - Corona cases in Uttarakhand every Wednesday

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट हर बुधवार कोरोना मामलों की समीक्षा करेगा.

Nanital Highcourt
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पर हाईकोर्ट पर सख्त
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 9:04 PM IST

नैनीताल/श्रीनगर/बेरीनाग/देहरादून/सितारगंज/लक्सरअल्मोड़ा: उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर नैनीताल हाईकोर्ट सख्त हो गया है. नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हर बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण मामलों की समीक्षा करेंगे.

मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ ने राज्य सरकार से बुधवार तक प्लाज्मा थेरेपी को लेकर हुए कार्यों की रिपोर्ट पेश करने को कहा है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति भी जाना. कोर्ट में राज्य सरकार ने बताया कि प्रदेश में 12 कोरोना जांच केंद्र संचालित हो रहे है और केंद्र सरकार सहित डब्ल्यूएचओ, आईसीएमआर के द्वारा जो गाइडलाइन बनाई गई है. उसका पालन किया जा रहा है.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पर हाईकोर्ट पर सख्त.

हाईकोर्ट अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने कोरोना को लेकर जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 6 अस्पतालों को कोविड-19 के रूप में स्थापित किया है. लेकिन इन अस्पतालों में कोई भी आधारभूत सुविधा नहीं है. जिसके बाद देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल ने भी वापस लौटे प्रवासियों की मदद और उनके लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.

श्रीनगर में कोरोना संक्रमित महिलाओं की सफल डिलीवरी

श्रीनगर में कोरोना संक्रमित दो प्रसूताओं की सफल डिलीवरी हुई. दोनों महिलाएं रुद्रप्रयाग जनपद की रहने वाली हैं और डिलीवरी के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों महिलाएं और नवजात बच्चे स्वस्थ हैं. वहीं, श्रीनगर में शुक्रवार को 24 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन ने सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: CORONA: उत्तराखंड में आज मिले 868 नए मरीज, 1285 ने जीती जंग

बेरीनाग में कोरोना पॉजिटिव मरीज

बेरीनाग में एक दुकान में कार्य करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद से मरीज फरार है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक होम क्वारंटाइन था. शुक्रवार को विभाग की टीम युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए आई थी, उससे पहले ही युवक अपने घर से फरार हो गया. पुलिस की एक टीम फरार युवक की तलाश में जुट गई है.

वहीं, शुक्रवार को बेरीनाग में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी के मुताबिक, सभी चारों मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है. मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी है.

सितारगंज में 74 लोग मिले पॉजिटिव

उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज सिडकुल में स्थित सेंट्रल जेल में 74 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 13 सितंबर को सेंट्रल जेल में हुई सैंपलिंग की रिपोर्ट शुक्रवार को आई. जिसमें 73 कैदी और एक बंदी रक्षक पॉजिटिव मिले हैं. जिला प्रशासन ने सभी मरीजों को रुद्रपुर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है.

लक्सर में हुई सैंपलिंग

लक्सर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन तीन टीमें बनाकर कोरोना सैंपल ले रहा है. इस दौरान लक्सर तहसील परिसर, बैंक, डाकघर, रेलवे, नगर पालिका परिषद में सभी लोगों के सैंपल लिए गए. लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि लक्सर स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 लेकर काफी अलर्ट है. इसी क्रम में लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

अल्मोड़ा में टेस्टिंग बढ़ी

अल्मोड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार अलर्ट मोड में काम कर रही हैं. जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में टेस्टिंग संख्या बढ़ा दी गई है. रोजाना 1600 के आसपास कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं.

होम क्वारंटाइन मरीजों को हो रही दिक्कत

देहरादून में होम क्वारंटाइन सैन्य अधिकारी की पत्नी ने फेसबुक के माध्यम से जिला प्रशासन से सब्जी, फल, राशन और दूध नहीं मिलने की शिकायत की है. महिला का कहना है कि पूरा परिवार कोरोना संक्रमित होने के होम क्वारंटाइन है. जिसकी वजह से फल, सब्जी, दूध और अन्य चीजें मिलने में दिक्कत हो रही है.

नैनीताल/श्रीनगर/बेरीनाग/देहरादून/सितारगंज/लक्सरअल्मोड़ा: उत्तराखंड में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर नैनीताल हाईकोर्ट सख्त हो गया है. नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हर बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण मामलों की समीक्षा करेंगे.

मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ ने राज्य सरकार से बुधवार तक प्लाज्मा थेरेपी को लेकर हुए कार्यों की रिपोर्ट पेश करने को कहा है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति भी जाना. कोर्ट में राज्य सरकार ने बताया कि प्रदेश में 12 कोरोना जांच केंद्र संचालित हो रहे है और केंद्र सरकार सहित डब्ल्यूएचओ, आईसीएमआर के द्वारा जो गाइडलाइन बनाई गई है. उसका पालन किया जा रहा है.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पर हाईकोर्ट पर सख्त.

हाईकोर्ट अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली ने कोरोना को लेकर जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 6 अस्पतालों को कोविड-19 के रूप में स्थापित किया है. लेकिन इन अस्पतालों में कोई भी आधारभूत सुविधा नहीं है. जिसके बाद देहरादून निवासी सच्चिदानंद डबराल ने भी वापस लौटे प्रवासियों की मदद और उनके लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.

श्रीनगर में कोरोना संक्रमित महिलाओं की सफल डिलीवरी

श्रीनगर में कोरोना संक्रमित दो प्रसूताओं की सफल डिलीवरी हुई. दोनों महिलाएं रुद्रप्रयाग जनपद की रहने वाली हैं और डिलीवरी के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों महिलाएं और नवजात बच्चे स्वस्थ हैं. वहीं, श्रीनगर में शुक्रवार को 24 नए मामले सामने आए हैं. जिला प्रशासन ने सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: CORONA: उत्तराखंड में आज मिले 868 नए मरीज, 1285 ने जीती जंग

बेरीनाग में कोरोना पॉजिटिव मरीज

बेरीनाग में एक दुकान में कार्य करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद से मरीज फरार है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक युवक होम क्वारंटाइन था. शुक्रवार को विभाग की टीम युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए आई थी, उससे पहले ही युवक अपने घर से फरार हो गया. पुलिस की एक टीम फरार युवक की तलाश में जुट गई है.

वहीं, शुक्रवार को बेरीनाग में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी के मुताबिक, सभी चारों मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है. मरीजों के संपर्क में आए लोगों की तलाश जारी है.

सितारगंज में 74 लोग मिले पॉजिटिव

उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज सिडकुल में स्थित सेंट्रल जेल में 74 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 13 सितंबर को सेंट्रल जेल में हुई सैंपलिंग की रिपोर्ट शुक्रवार को आई. जिसमें 73 कैदी और एक बंदी रक्षक पॉजिटिव मिले हैं. जिला प्रशासन ने सभी मरीजों को रुद्रपुर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है.

लक्सर में हुई सैंपलिंग

लक्सर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन तीन टीमें बनाकर कोरोना सैंपल ले रहा है. इस दौरान लक्सर तहसील परिसर, बैंक, डाकघर, रेलवे, नगर पालिका परिषद में सभी लोगों के सैंपल लिए गए. लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि लक्सर स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 लेकर काफी अलर्ट है. इसी क्रम में लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

अल्मोड़ा में टेस्टिंग बढ़ी

अल्मोड़ा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार अलर्ट मोड में काम कर रही हैं. जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में टेस्टिंग संख्या बढ़ा दी गई है. रोजाना 1600 के आसपास कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं.

होम क्वारंटाइन मरीजों को हो रही दिक्कत

देहरादून में होम क्वारंटाइन सैन्य अधिकारी की पत्नी ने फेसबुक के माध्यम से जिला प्रशासन से सब्जी, फल, राशन और दूध नहीं मिलने की शिकायत की है. महिला का कहना है कि पूरा परिवार कोरोना संक्रमित होने के होम क्वारंटाइन है. जिसकी वजह से फल, सब्जी, दूध और अन्य चीजें मिलने में दिक्कत हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.