ETV Bharat / state

HC ने गृह सचिव और जेल महानिदेशक को लगाई फटकार, जेल मामले में 7 दिसंबर तक मांगी रिपोर्ट - उत्तराखंड गृह सचिव और जेल महानिदेशक

नैनीताल हाई कोर्ट ने प्रदेश की जेलों में सीसीटीवी और अन्य सुविधाओं को लेकर दायर याचिका पर सुनववाई करते हुए गृह सचिव और जेल महानिदेशक को फटकार लगाई. इस मामले में कोर्ट ने 7 दिसंबर तक दोनों को जेल की व्यवस्थाओं को लेकर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

HC strict in jail case
जेल मामले में HC सख्त
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 4:53 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाइकोर्ट ने प्रदेश की जेलों में सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुविधाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में गृह सचिव व जेल महानिदेशक कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट उनके द्वारा पेश की गई रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुई. कोर्ट ने फटकार लगाते हुए दोनों अधिकारियों से कहा कि वे प्रदेश की सभी जेलों का दौरा करें. वहां कैसी व्यवस्था चल रही है. कैदी किस हाल में रह रहे हैं. इसकी रिपोर्ट 7 दिसंबर तक कोर्ट में पेश करें.

मामले की अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होगी. पूर्व में जेल महानिदेशक ने कोर्ट में कहा था कि पिथौरागढ़ में नई जेल बन रही है. जिसका बजट भी पास हो गया है. कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने पर पता चला कि जेल तो नहीं बनी और 7 करोड़ रुपया बाउंड्री बनाने में हीं खर्च हो गया. वहीं, चंपावत जेल में कैदियो का खाना बाथरूम में बन रहा है. कोर्ट ने सरकार को यह भी सुझाव दिया है कि छोटे अपराध के संबंध में बंद कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जा सकता है या नहीं इस पर भी विचार करने को कहा है.

राज्य के सभी जेलों की क्षमता करीब 35 सौ के आसपास है. जबकि वर्तमान में साढ़े छह हजार से अधिक कैदी जेलों में बंद हैं. कैदियों के अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है. कोर्ट ने चंपावत की जिला जेल का उदारहण देते हुए कहा कि जिला जेल में छह महिला कैदी अभी अंडर ट्रायल में बंद हैं. जिस कमरे में वे रह रही हैं. वह कमरा 10 ×10 का है. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि क्या यह कमरा छह लोगों के रहने के लिए पर्याप्त है. क्या यह मानवाधिकार के अधिकारों का उल्लंघन नहीं है.

सुनवाई मुख्य न्यायधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई. मामले के अनुसार संतोष उपाध्याय व अन्य ने अलग-अलग जनहित याचिकाएं दायर कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में एक आदेश जारी कर सभी राज्यों से कहा था कि वे अपने यहां जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं और जेलों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं.

ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश में जिसके हाथ थी सुरक्षा की कमान, उसी ने उड़ाया 8 लाख का सामान

इसके साथ ही राज्य में खाली पड़े मानवाधिकार आयोग के खाली पड़े पदों को भरने के आदेश भी जारी किए थे, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया. याचिका कर्ताओं का कहना है कि सरकार को निर्देश दिए जाए कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश का पालन करें.

वहीं, एक अन्य मामले में हाई कोर्ट ने महिला अधिवक्ता के घर में घुसकर उससे और उसके भाई से मारपीट के मामले में नैनीताल कोतवाल द्वारा रिपोर्ट न लिखे जाने और दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई किया. मामले में कोर्ट ने एसएसपी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन एसएसपी अवकाश में होने के चलते कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकी.

जिसके बाद स्वयं डीजीपी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेश हुए. सुनवाई के दौरान डीजीपी ने कोर्ट को बताया कि पूरे मामले की जांच करने के साथ ही नैनीताल कोतवाल को त्वरित कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है. कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद याचिका को निस्तारित कर दिया. कोर्ट ने कहा कि पुलिस अपना फर्ज नहीं निभा रही है. सुनवाई मुख्य न्यायधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई.

ये भी पढ़ें: 5 लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मामले के अनुसार नैनीताल के हांडी बांडी में रहने वाली महिला अधिवक्ता के घर पर 10 नवंबर को कुछ अराजक तत्व घुसकर मारपीट की और उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति जो अधिवक्ता को अपने घर की देखरेख करने के लिए कहकर बाहर गए हुए थे उनका सामान बाहर फेंकने लगे. पीड़िता का कहना है कि वह 10 और 14 नवंबर को कोतवाली में अराजक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने गई थी, लेकिन पुलिस ने इनके खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की. उल्टा दूसरे पक्ष के कहने पर पीड़ित अधिवक्ता के भाई पर विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

नैनीताल: उत्तराखंड हाइकोर्ट ने प्रदेश की जेलों में सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुविधाओं को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में गृह सचिव व जेल महानिदेशक कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट उनके द्वारा पेश की गई रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुई. कोर्ट ने फटकार लगाते हुए दोनों अधिकारियों से कहा कि वे प्रदेश की सभी जेलों का दौरा करें. वहां कैसी व्यवस्था चल रही है. कैदी किस हाल में रह रहे हैं. इसकी रिपोर्ट 7 दिसंबर तक कोर्ट में पेश करें.

मामले की अगली सुनवाई 8 दिसंबर को होगी. पूर्व में जेल महानिदेशक ने कोर्ट में कहा था कि पिथौरागढ़ में नई जेल बन रही है. जिसका बजट भी पास हो गया है. कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने पर पता चला कि जेल तो नहीं बनी और 7 करोड़ रुपया बाउंड्री बनाने में हीं खर्च हो गया. वहीं, चंपावत जेल में कैदियो का खाना बाथरूम में बन रहा है. कोर्ट ने सरकार को यह भी सुझाव दिया है कि छोटे अपराध के संबंध में बंद कैदियों को पैरोल पर छोड़ा जा सकता है या नहीं इस पर भी विचार करने को कहा है.

राज्य के सभी जेलों की क्षमता करीब 35 सौ के आसपास है. जबकि वर्तमान में साढ़े छह हजार से अधिक कैदी जेलों में बंद हैं. कैदियों के अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है. कोर्ट ने चंपावत की जिला जेल का उदारहण देते हुए कहा कि जिला जेल में छह महिला कैदी अभी अंडर ट्रायल में बंद हैं. जिस कमरे में वे रह रही हैं. वह कमरा 10 ×10 का है. कोर्ट ने सरकार से पूछा कि क्या यह कमरा छह लोगों के रहने के लिए पर्याप्त है. क्या यह मानवाधिकार के अधिकारों का उल्लंघन नहीं है.

सुनवाई मुख्य न्यायधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई. मामले के अनुसार संतोष उपाध्याय व अन्य ने अलग-अलग जनहित याचिकाएं दायर कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में एक आदेश जारी कर सभी राज्यों से कहा था कि वे अपने यहां जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं और जेलों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं.

ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश में जिसके हाथ थी सुरक्षा की कमान, उसी ने उड़ाया 8 लाख का सामान

इसके साथ ही राज्य में खाली पड़े मानवाधिकार आयोग के खाली पड़े पदों को भरने के आदेश भी जारी किए थे, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया. याचिका कर्ताओं का कहना है कि सरकार को निर्देश दिए जाए कि वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश का पालन करें.

वहीं, एक अन्य मामले में हाई कोर्ट ने महिला अधिवक्ता के घर में घुसकर उससे और उसके भाई से मारपीट के मामले में नैनीताल कोतवाल द्वारा रिपोर्ट न लिखे जाने और दूसरे पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई किया. मामले में कोर्ट ने एसएसपी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन एसएसपी अवकाश में होने के चलते कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सकी.

जिसके बाद स्वयं डीजीपी विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेश हुए. सुनवाई के दौरान डीजीपी ने कोर्ट को बताया कि पूरे मामले की जांच करने के साथ ही नैनीताल कोतवाल को त्वरित कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है. कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद याचिका को निस्तारित कर दिया. कोर्ट ने कहा कि पुलिस अपना फर्ज नहीं निभा रही है. सुनवाई मुख्य न्यायधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई.

ये भी पढ़ें: 5 लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मामले के अनुसार नैनीताल के हांडी बांडी में रहने वाली महिला अधिवक्ता के घर पर 10 नवंबर को कुछ अराजक तत्व घुसकर मारपीट की और उनके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति जो अधिवक्ता को अपने घर की देखरेख करने के लिए कहकर बाहर गए हुए थे उनका सामान बाहर फेंकने लगे. पीड़िता का कहना है कि वह 10 और 14 नवंबर को कोतवाली में अराजक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने गई थी, लेकिन पुलिस ने इनके खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की. उल्टा दूसरे पक्ष के कहने पर पीड़ित अधिवक्ता के भाई पर विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.