ETV Bharat / state

बहुउद्देशीय सहकारी ऋण समितियों के चुनाव मामले में सुनवाई, HC ने सरकार को दिए ये आदेश - उत्तराखंड में बहुउद्देशीय सहकारी ऋण

उत्तराखंड बहुउद्देशीय सहकारी ऋण समितियों का चुनाव तय समय के भीतर न कराए के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमें कहा गया है कि साल 2018 में जुलाई महीने सहकारी ऋण समितियों के चुनाव हुए थे, जिसके 5 साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन इस बार सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.

Nainital High Court
नैनीताल हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 7:39 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड बहुउद्देशीय सहकारी ऋण समितियां (पैक्स) का तय समय के भीतर चुनाव न कराए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ ने राज्य सरकार को 28 जून तक स्थिति स्पष्ट कर जानकारी मुहैया कराने को कहा है. अब पैक्स चुनाव मामले की अगली सुनवाई 28 जून को होगी.

गौर हो कि उत्तराखंड बहुउद्देशीय सहकारी ऋण समिति (पैक्स) खटीमा के अध्यक्ष लेखराज सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में बहुउद्देशीय सहकारी ऋण समितियों के चुनाव साल 2018 में जुलाई महीने में हुए थे. यह चुनाव 5 सालों के लिए हुए, जिनका कार्यकाल जुलाई 2023 में समाप्त हो रहा है. याचिका में कहा गया कि कार्यकाल समाप्त होने को है, लेकिन अभी तक सरकार ने चुनाव प्रक्रिया तक शुरू नहीं की.
ये भी पढ़ेंः सहकारी बैंक नियुक्ति मामले में घिरे धन सिंह रावत, कांग्रेस ने जांच फाइल दबाने का लगाया आरोप

याचिकाकर्ता लेखराज सिंह का कहना है कि उत्तराखंड सहकारी समिति अधिनियम 2003 और सहकारी समिति नियमावली 2004 में भी प्रावधान है कि कार्यकाल समाप्त होने के 3 महीने पहले चुनाव प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक चुनाव का कार्यक्रम तक घोषित नहीं किया.

वहीं, याचिकाकर्ता का ये भी कहना है कि सरकार समितियों के ऊपर प्रशासक नियुक्त करना चाह रही है. याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि समितियों के चुनाव तय समय सीमा में कराने के आदेश सरकार को दिए जाएं. जिस पर आज हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ में सुनवाई हुई. मामले में एकलपीठ ने सरकार से 28 जून तक स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए हैं.

नैनीतालः उत्तराखंड बहुउद्देशीय सहकारी ऋण समितियां (पैक्स) का तय समय के भीतर चुनाव न कराए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ ने राज्य सरकार को 28 जून तक स्थिति स्पष्ट कर जानकारी मुहैया कराने को कहा है. अब पैक्स चुनाव मामले की अगली सुनवाई 28 जून को होगी.

गौर हो कि उत्तराखंड बहुउद्देशीय सहकारी ऋण समिति (पैक्स) खटीमा के अध्यक्ष लेखराज सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में बहुउद्देशीय सहकारी ऋण समितियों के चुनाव साल 2018 में जुलाई महीने में हुए थे. यह चुनाव 5 सालों के लिए हुए, जिनका कार्यकाल जुलाई 2023 में समाप्त हो रहा है. याचिका में कहा गया कि कार्यकाल समाप्त होने को है, लेकिन अभी तक सरकार ने चुनाव प्रक्रिया तक शुरू नहीं की.
ये भी पढ़ेंः सहकारी बैंक नियुक्ति मामले में घिरे धन सिंह रावत, कांग्रेस ने जांच फाइल दबाने का लगाया आरोप

याचिकाकर्ता लेखराज सिंह का कहना है कि उत्तराखंड सहकारी समिति अधिनियम 2003 और सहकारी समिति नियमावली 2004 में भी प्रावधान है कि कार्यकाल समाप्त होने के 3 महीने पहले चुनाव प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक चुनाव का कार्यक्रम तक घोषित नहीं किया.

वहीं, याचिकाकर्ता का ये भी कहना है कि सरकार समितियों के ऊपर प्रशासक नियुक्त करना चाह रही है. याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि समितियों के चुनाव तय समय सीमा में कराने के आदेश सरकार को दिए जाएं. जिस पर आज हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की एकलपीठ में सुनवाई हुई. मामले में एकलपीठ ने सरकार से 28 जून तक स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.