ETV Bharat / state

HC ने समाज कल्याण विभाग के निलंबित सहायक निदेशक को जमानत देने किया साफ इंकार, सरकार से मांगा जवाब - कांतिराम जोशी को बड़ा झटका

नैनीताल हाईकोर्ट में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक (निलंबित) कांतिराम जोशी की जमानत मामले में पर सुनवाई हुई. मामले को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कांतिराम जोशी को जमानत देने से साफ मना कर दिया है. इस मामले में कोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया है.

Nainital High Court
कांतिराम जोशी को बड़ा झटका
author img

By

Published : May 23, 2023, 7:28 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग में वित्तीय गड़बड़ी के मामले में सजा काट रहे समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक (निलंबित) कांतिराम जोशी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की एकलपीठ ने कांतिराम को जमानत देने से इनकार कर दिया है. साथ ही मामले में राज्य सरकार को विस्तृत शपथ पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. कांतिराम जोशी की जमानत मामले पर अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी.

बता दें कि कांतिराम जोशी के खिलाफ साल 2019 में थाना कोतवाली टिहरी में शासन के आदेश के बाद गबन का मुकदमा दर्ज किया गया था. गबन के इस मामले में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगाते हुए न्यायालय में दाखिल कर दी थी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी ने पुलिस की अंतिम जांच आख्या को निरस्त करते हुए कांतिराम जोशी के खिलाफ वारंट जारी करते हुए न्यायालय में तलब किया.
संबंधित खबरें पढ़ेंः कांतिराम जोशी की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज की, अभी जेल में ही रहना होगा

कांतिराम जोशी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी में 10 फरवरी 2023 को जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. जिसे न्यायालय ने खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया था. कांतिराम जोशी के खिलाफ विजिलेंस सेक्टर देहरादून की ओर से भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की विवेचना सर्तकता अधिष्ठान देहरादून की ओर से की जा रही है.

क्या था आरोपः गौर हो कि सरकारी धन के गबन के मामले कांति राम जोशी जेल में बंद हैं. उन पर टिहरी में छात्रवृत्ति में गड़बड़ी समेत कई आरोप हैं. साल 2010-2011 और साल 2012-2013 तक कांतिराम जोशी जिला समाज कल्याण अधिकारी टिहरी के पद पर रहे. आरोप है कांतिराम जोशी ने 7 लाख 420 रुपए की खर्च का ब्यौरा नहीं दिया.
संबंधित खबरें पढ़ेंः Social Welfare Department: सहायक निदेशक कांति राम जोशी निलंबित, अभी जेल की खा रहे हवा

यह धनराशि उनकी ओर से शिविर आदि में व्यय होना बताया गया. जबकि, यह विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की धनराशि थी. जिसे नियमों के खिलाफ परिवर्तित कर अन्य योजनाओं में खर्च किया गया. इसके आधार पर कांतिराम जोशी को आरोपी करार दिया गया. बीती 20 फरवरी 2023 को उन्हें सहायक निदेशक से निलंबित कर दिया गया. इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश टिहरी की अदालत ने कांतिराम जोशी के जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया था.

नैनीतालः उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग में वित्तीय गड़बड़ी के मामले में सजा काट रहे समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक (निलंबित) कांतिराम जोशी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की एकलपीठ ने कांतिराम को जमानत देने से इनकार कर दिया है. साथ ही मामले में राज्य सरकार को विस्तृत शपथ पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. कांतिराम जोशी की जमानत मामले पर अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी.

बता दें कि कांतिराम जोशी के खिलाफ साल 2019 में थाना कोतवाली टिहरी में शासन के आदेश के बाद गबन का मुकदमा दर्ज किया गया था. गबन के इस मामले में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगाते हुए न्यायालय में दाखिल कर दी थी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी ने पुलिस की अंतिम जांच आख्या को निरस्त करते हुए कांतिराम जोशी के खिलाफ वारंट जारी करते हुए न्यायालय में तलब किया.
संबंधित खबरें पढ़ेंः कांतिराम जोशी की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज की, अभी जेल में ही रहना होगा

कांतिराम जोशी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी में 10 फरवरी 2023 को जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. जिसे न्यायालय ने खारिज करते हुए उसे जेल भेज दिया था. कांतिराम जोशी के खिलाफ विजिलेंस सेक्टर देहरादून की ओर से भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की विवेचना सर्तकता अधिष्ठान देहरादून की ओर से की जा रही है.

क्या था आरोपः गौर हो कि सरकारी धन के गबन के मामले कांति राम जोशी जेल में बंद हैं. उन पर टिहरी में छात्रवृत्ति में गड़बड़ी समेत कई आरोप हैं. साल 2010-2011 और साल 2012-2013 तक कांतिराम जोशी जिला समाज कल्याण अधिकारी टिहरी के पद पर रहे. आरोप है कांतिराम जोशी ने 7 लाख 420 रुपए की खर्च का ब्यौरा नहीं दिया.
संबंधित खबरें पढ़ेंः Social Welfare Department: सहायक निदेशक कांति राम जोशी निलंबित, अभी जेल की खा रहे हवा

यह धनराशि उनकी ओर से शिविर आदि में व्यय होना बताया गया. जबकि, यह विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की धनराशि थी. जिसे नियमों के खिलाफ परिवर्तित कर अन्य योजनाओं में खर्च किया गया. इसके आधार पर कांतिराम जोशी को आरोपी करार दिया गया. बीती 20 फरवरी 2023 को उन्हें सहायक निदेशक से निलंबित कर दिया गया. इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश टिहरी की अदालत ने कांतिराम जोशी के जमानत प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.