रामनगर: जनपद नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने चार्ज संभालने के बाद रामनगर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को हाल जाना. इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी-रामनगर बाईपास पुल का भी निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने अस्पताल में खामियां पाए जाने पर अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने मलेरिया, डेंगू और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और मरीजों का हालचाल भी जाना. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा.
पढ़ें- महाराष्ट्र के राज्यपाल बने भगत सिंह कोश्यारी, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ
जिलाधिकारी ने ठोका जुर्माना
- डॉक्टरों को समय-समय पर जांच व दवाएं उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए.
- डॉक्टर कैलाश रावत को ड्यूटी पर नहीं होने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश.
- अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सफाई ठेकेदार पर 20 हजार रुपये का जुर्माना.
- किचन में गंदगी होने पर ठेकेदार पर 5 हजार रुपये का जुर्माना.
- ऑपरेशन थिएटर में एक महीने में केवल दो ऑपरेशन होने पर नाराजगी जताई और स्टाफ को दूसरी जगह लगाने के निर्देश.
- एक युवक के नदी में डूबने पर 108 सेवा समय पर ना आने पर उस को नोटिस जारी करते हुए 1 दिन का वेतन काटने का आदेश.
अस्पताल स्टाफ की मांग
अस्पताल में तैनात नर्सों ने जिलाधिकारी से रात्रि में ड्यूटी में सुरक्षा की मांग की. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने एक्स-रे रूम में खराब x-ray मशीन को जल्द सही करने के आदेश दिए. मरीजों के लिए लगाए गए AC ना चलने पर उन्होंने सीएमएस डॉ. टी के पंत को कड़ी फटकार लगाई.