हल्द्वानी: नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अपने साप्ताहिक प्रोग्राम में परिवर्तन किया है. जिसके तहत अब जनसुनवाई का कार्यक्रम बुधवार की बजाय गुरुवार को किया जाएगा. वहीं, शनिवार के दिन अधिकारियों के साथ होने वाली समीक्षा बैठक अब शुक्रवार को होगी, जबकि शनिवार को जिले का स्थलीय निरीक्षण और गांव में लगने वाले कैंप कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा सोमवार, मंगलवार और बुधवार को वो नैनीताल में बैठेंगी.
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जनता से अपील की है कि अब जन सुनवाई के लिए वह बुधवार की बजाय गुरुवार को हल्द्वानी कैंप में पहुंचकर अपनी समस्या को रख सकते हैं. इसके अलावा कार्य दिवस के दिन कोई आवश्यक मीटिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाती है, तो इसकी सूचना मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: नैनीताल जिले में झमाझम बारिश, लुढ़का 'पारा', DM ने दिए अधिकारियों को दिये अलर्ट रहने के निर्देश
डीएम वंदना सिंह ने कहा कि जबसे उन्होंने कार्यभार संभाला है, तब से कई बार ऐसी समस्या आ रही हैं कि बुधवार को जन सुनवाई के दौरान कई आवश्यक विभागीय कार्य के चलते अधिकारियों के साथ सामंजस्य नहीं बन पा रहा था. जिससे सप्ताहिक प्रोग्राम में परिवर्तन किया गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार के दिन अधिकारियों के साथ बैठक ना करके विकास कार्यों की स्थलीय निरीक्षण समस्याओं को मौके पर देखा जाएगा
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में भू-माफियाओं ने वन विभाग की 110 हेक्टेयर भूमि लगा दी ठिकाने, 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज