ETV Bharat / state

बागियों को लेकर सख्ती, नैनीताल में तीन कांग्रेस नेता छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित - Action against Congress leaders

कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं पर गाज गिरना शुरू हो गया है. पार्टी के बेलगाम नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. जिन के ऊपर पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगा है.

nainital
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 7:07 AM IST

Updated : Mar 5, 2022, 8:11 AM IST

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में कम ही दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले कांग्रेस ने पार्टी में बगावत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने तीन पदाधिकारियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिन के ऊपर पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगा है.

कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वालों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. गौर हो कि कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से मैदान में हैं, जहां चुनाव प्रचार में हरीश रावत के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर कांग्रेस ने तीन पदाधिकारियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस के नैनीताल जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के आदेश पर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस भूपाल सिंह सम्मल, जिला संगठन मंत्री मनोज पौडियाल और न्याय पंचायत क्षेत्र अध्यक्ष भगवान सिंह सम्मल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

पढ़ें-गणेश गोदियाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, सैनिकों के मतपत्रों पर फर्जी मतदान का आरोप

बताया जा रहा है कि लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ इनके द्वारा दुष्प्रचार किया गया था, जांच करने पर उक्त तीनों पदाधिकारी इसमें संलिप्त पाए गए.कांग्रेस जिलाध्यक्ष नैनवाल ने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया था, जिसके बाद तीनों पदाधिकारियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. बता दें कि पार्टी ने पहले ही कहा था कि पार्टी अनुशासन की लाइन पार करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में कम ही दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले कांग्रेस ने पार्टी में बगावत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने तीन पदाधिकारियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिन के ऊपर पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगा है.

कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी अनुशासन के खिलाफ कार्य करने वालों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. गौर हो कि कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से मैदान में हैं, जहां चुनाव प्रचार में हरीश रावत के खिलाफ दुष्प्रचार करने पर कांग्रेस ने तीन पदाधिकारियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस के नैनीताल जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के आदेश पर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस भूपाल सिंह सम्मल, जिला संगठन मंत्री मनोज पौडियाल और न्याय पंचायत क्षेत्र अध्यक्ष भगवान सिंह सम्मल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

पढ़ें-गणेश गोदियाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, सैनिकों के मतपत्रों पर फर्जी मतदान का आरोप

बताया जा रहा है कि लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ इनके द्वारा दुष्प्रचार किया गया था, जांच करने पर उक्त तीनों पदाधिकारी इसमें संलिप्त पाए गए.कांग्रेस जिलाध्यक्ष नैनवाल ने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया था, जिसके बाद तीनों पदाधिकारियों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. बता दें कि पार्टी ने पहले ही कहा था कि पार्टी अनुशासन की लाइन पार करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Mar 5, 2022, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.