नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल (Nainital) एक बार फिर पर्यटकों की आमद से गुलजार हो गई है. देश के कोने-कोने से पर्यटक (Tourist) यहां की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटक भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, नैनीताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, रामनगर समेत आसपास के पर्यटक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं. साथ ही यहां के सुहाने मौसम का आनंद ले रहे हैं. वहीं, पर्यटकों के आमद बढ़ने से स्थानीय कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं.
उत्तराखंड में कोरोना केसों में गिरावट के बाद पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हालांकि, अभी चारधाम यात्रा पर रोक है. लेकिन अन्य पर्यटक स्थलों की ओर सैलानी लगातार रुख कर रहे हैं. नैनीताल में भी देशभर से पर्यटक ठंडे मौसम का लुत्फ लेने पहुंच रहे हैं. इस दौरान कोविड नियमों की खुलेआम धज्जियां भी उड़ाई जा रही है. कई पर्यटक न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं. ऐसे में पहाड़ों में कोरोना संक्रमण के फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढे़ंः फूलों की घाटी का पर्यटक कर रहे दीदार, सैलानियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि इन दिनों मैदानी क्षेत्र विशेषकर दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात समेत अन्य राज्यों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. जबकि, नैनीताल का तापमान 20 डिग्री के आस-पास है. जिस वजह से वो पहाड़ों के सैर-सपाटे पर निकले हैं. उनका कहना है कि उन्हें यहां आकार बेहद सुकून महसूस हो रहा है.
वहीं, पर्यटकों की आमद से नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों में जाम के झाम से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. जाम के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से पर्यटकों के लिए नैनीताल शहर से 10 किलोमीटर बाहर रूसी बाईपास पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पर्यटकों को शटल सेवा के जरिए होटलों और पर्यटक स्थलों तक भेजा जा रहा है. बाइक से नैनीताल आने वाले पर्यटकों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है.
ये भी पढे़ंः टिहरी आने पहले जान लें नए नियम, वर्ना सैर सपाटा का मजा हो जाएगा किरकिरा
एसपी सिटी देवेंद्र पींचा का कहना है कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों की सहलूयित के लिए शहर से बाहर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. बाइक सवारों के नैनीताल प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ताकि बाइक सवारों की वजह से नैनीताल में जाम न लगे. साथ ही शहर में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.