ETV Bharat / state

नैनीताल में नागपुर का पर्यटक मिला कोरोना पॉजिटिव, फरार होने से मचा हड़कंप - nainital tourist corona positive

प्रदेश में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं नागपुर से नया साल मनाने के लिए नैनीताल पहुंचा 19 वर्षीय एक पर्यटक (nainital tourist corona positive) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फरार हो गया.

Nainital
कोरोना
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 6:43 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 7:07 AM IST

नैनीताल: प्रदेश में कोरोना ओमीक्रॉन वेरिएंट (Corona Omicron Variants) के 4 नए मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से ओमीक्रॉन के मामले जैसे ही सामने आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. वहीं नागपुर से नया साल मनाने के लिए नैनीताल पहुंचा 19 वर्षीय एक पर्यटक (nainital tourist corona positive) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फरार हो गया. जैसे ही मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को लगी खलबली मच गया. फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि युवक नागपुर से नैनीताल नए साल का जश्न मनाने परिवार के संग आया था. युवक अपने परिवार के साथ होटल में रुकने पहुंचा था और कोरोना गाइडलाइन के तहत आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाना आवश्यक है. जिसके लिए युवक ने बीडी पांडे अस्पताल में कोरोना जांच कराई और जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट! 4 ओमीक्रोन वेरिएंट के साथ मिले 118 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत

रिपोर्ट मिलने से पहले ही युवक अस्पताल से फरार हो गया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन युवक को तलाशने लगा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी. वहीं पुलिस व प्रशासन की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है. वहीं बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सूचना लिखित रूप में पुलिस व प्रशासन को सौंप दी गई है. साथ ही होटल प्रबंधन को भी सूचित कर दिया गया है. कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है और युवक का फोन बंद आ रहा है.

बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. साल के पहले ही दिन 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट के 4 मरीज भी मिले हैं. साथ ही एक मरीज ने जान गंवाई है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,45,205 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,184 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.94% है. आज अल्मोड़ा के रानीखेत आर्मी हॉस्पिटल में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,419 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

नैनीताल: प्रदेश में कोरोना ओमीक्रॉन वेरिएंट (Corona Omicron Variants) के 4 नए मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से ओमीक्रॉन के मामले जैसे ही सामने आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. वहीं नागपुर से नया साल मनाने के लिए नैनीताल पहुंचा 19 वर्षीय एक पर्यटक (nainital tourist corona positive) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद फरार हो गया. जैसे ही मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को लगी खलबली मच गया. फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है.

बताया जा रहा है कि युवक नागपुर से नैनीताल नए साल का जश्न मनाने परिवार के संग आया था. युवक अपने परिवार के साथ होटल में रुकने पहुंचा था और कोरोना गाइडलाइन के तहत आरटी पीसीआर रिपोर्ट दिखाना आवश्यक है. जिसके लिए युवक ने बीडी पांडे अस्पताल में कोरोना जांच कराई और जांच में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट! 4 ओमीक्रोन वेरिएंट के साथ मिले 118 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत

रिपोर्ट मिलने से पहले ही युवक अस्पताल से फरार हो गया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन युवक को तलाशने लगा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी. वहीं पुलिस व प्रशासन की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है. वहीं बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सूचना लिखित रूप में पुलिस व प्रशासन को सौंप दी गई है. साथ ही होटल प्रबंधन को भी सूचित कर दिया गया है. कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है और युवक का फोन बंद आ रहा है.

बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस बेकाबू होने लगा है. साल के पहले ही दिन 118 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि उत्तराखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट के 4 मरीज भी मिले हैं. साथ ही एक मरीज ने जान गंवाई है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,45,205 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,184 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.94% है. आज अल्मोड़ा के रानीखेत आर्मी हॉस्पिटल में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,419 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

Last Updated : Jan 2, 2022, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.