ETV Bharat / state

स्पोर्ट्स शूज और बुर्के में मुस्लिम महिलाओं का योग, बदल रहा है देश - एक्सरसाइज करती मुस्लिम महिलाएं

मुस्लिम महिलाओं का जिक्र आते ही जेहन में एक तस्वीर उभरती है कि वो घर पर रहती हैं. बुर्के में रहती हैं. सार्वजनिक जगहों पर कम दिखती हैं. सबसे बढ़कर कि वो अपनी सेहत को लेकर ज्यादा फिक्रमंद नहीं होतीं. लेकिन हल्द्वानी की मुस्लिम महिलाओं ने इस मिथक को तोड़ दिया है. कैसे देखिए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.

yoga
योग
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Sep 18, 2020, 3:29 PM IST

हल्द्वानी: सचमुच भारत बदल रहा है. यकीन न हो तो हल्द्वानी में आकर देख लीजिए. यहां आपको मुस्लिम महिलाएं पार्क में योग और कसरत करती दिख जाएंगी. अपनी सेहत के प्रति फिक्रमंद दिखेंगी. योग और एक्सरसाइज के प्रति उनमें जुनून दिखेगा.

हल्द्वानी की महिलाओं ने बाकायदा एक वुमेन क्लब बनाया है. महिलाएं सुबह 6 बजे पार्क में इकट्ठा होती हैं. इसके बाद डेढ़ घंटे तक योग और कसरत करके अपने को फिट रखने के लिए पसीना बहाती हैं.

muslim women
बुर्के में मुस्लिम महिलाएं करती हैं योग.

हल्द्वानी की इन मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी के स्वस्थ भारत के सपने को लेकर भी उम्मीद जगा दी है. अपनी पारंपरिक पोशाक में मुस्लिम महिलाएं जब योग और कसरत करती हैं तो उम्मीद जगती है कि देश बदल रहा है. मुस्लिम समाज रूढ़ीवादिता से बाहर निकल रहा है. हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास आईएसबीटी के पास की भूमि इस बात की गवाह है.

मुस्लिम महिलाओं ने अपनाया योग.

मुस्लिम महिलाओं का ये योग और कसरत का सफर 4 महिलाओं से शुरू हुआ. अब वुमेंस क्लब में 40 सदस्य हैं. बुर्का पहने और स्पोर्ट्स शूज के साथ लयताल में योग और कसरत करती महिलाएं बढ़ते वजन और बीमारियों को दूर धकेल रही हैं.

muslim women
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रही हैं मुस्लिम महिलाएं.

इनकी ट्रेनर रहनुमा बताती हैं कि पहले सिर्फ चार महिलाएं आती थीं. अब संख्या बढ़कर 40 हो गई है. योग और एक्सरसाइज में इन महिलाओं को इतना आनंद आ रहा है कि वो बढ़-चढ़कर इसमें भाग लेती हैं.

muslim women
अनुलोम-विलोम ने सिखाई जीने की राह.

पढ़ें: गंगा नदी स्कैप चैनल विवाद को लेकर पुरोहितों ने फिर खोला मार्चा, जनांदोलन की चेतावनी

योग कर रही महिलाएं बताती हैं कि वो पहले मॉर्निंग वॉक के लिए आती थीं. अब योग करने लगी हैं. योग करके उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. अब वो खुद को पहले से फिट महसूस करती हैं. महिलाओं का ये भी कहना है कि योग से वो अपनी सेहत का ख्याल रख रही हैं.

muslim women
योग करेंगे तो फिट रहेगा इंडिया.

पढ़ें: कुमाऊं में खतडवा लोकपर्व की धूम, पशुधन और अच्छी फसल की गई कामना

एक महिला ने उत्साहित होकर अपना अनुभव बताया कि दो महीने पहले योग शुरू किया. रोजाना डेढ़ घंटे योग और कसरत करके उन्होंने दो महीने में ही पंद्रह किलो वजन घटा लिया है.

muslim women
ताड़ासन से बढ़ेगा संतुलन.
muslim women
योग को लेकर मुस्लिम महिलाएं हुईं जागरूक.

पढ़ें: हल्द्वानी: कार और बाइक की भीषण टक्कर, एक की मौत

इन तस्वीरों से सुखद अहसास होता है. खुशी होती है कि मुस्लिम महिलाएं भी अब अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो रही हैं. अब इसमें कोई शक नहीं कि देश की भावी पीढ़ी भी इन महिलाओं की जागरूकता से फिटनेस को लेकर संवेदनशील बनेगी.

yoga
सेहत को लेकर फिक्रमंद महिलाएं.

योग के फायदे

  • नियमित योग करने से शरीर के सभी अंग सुचारु रूप से कार्य करते हैं.
  • योग के विभिन्न आसनों से शरीर के अलग-अलग हिस्सों को फायदा पहुंचता है.
  • योग में शरीर के हर छोटे से छोटे अंग का व्यायाम होता है.
  • योग से शरीर लचीला बनता है या कह लें कि शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है.
  • छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक कोई भी योग के आसन कर सकता है.
  • जब तक नियमित योग करेंगे, तब तक इसके लाभ मिलते रहेंगे.
  • योग आपको तन के अलावा मन की भी शांति देता है.
  • योग के कई आसन व ध्यान आपके विचारों को नियंत्रित कर संतुलित कर देते हैं जिससे मन शांत रहने लगता है.
  • सफल जीवन जीने के लिए शरीर को सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शक्ति की जरूरत होती है, जो हमें योग से ही मिलती है.

हल्द्वानी: सचमुच भारत बदल रहा है. यकीन न हो तो हल्द्वानी में आकर देख लीजिए. यहां आपको मुस्लिम महिलाएं पार्क में योग और कसरत करती दिख जाएंगी. अपनी सेहत के प्रति फिक्रमंद दिखेंगी. योग और एक्सरसाइज के प्रति उनमें जुनून दिखेगा.

हल्द्वानी की महिलाओं ने बाकायदा एक वुमेन क्लब बनाया है. महिलाएं सुबह 6 बजे पार्क में इकट्ठा होती हैं. इसके बाद डेढ़ घंटे तक योग और कसरत करके अपने को फिट रखने के लिए पसीना बहाती हैं.

muslim women
बुर्के में मुस्लिम महिलाएं करती हैं योग.

हल्द्वानी की इन मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी के स्वस्थ भारत के सपने को लेकर भी उम्मीद जगा दी है. अपनी पारंपरिक पोशाक में मुस्लिम महिलाएं जब योग और कसरत करती हैं तो उम्मीद जगती है कि देश बदल रहा है. मुस्लिम समाज रूढ़ीवादिता से बाहर निकल रहा है. हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास आईएसबीटी के पास की भूमि इस बात की गवाह है.

मुस्लिम महिलाओं ने अपनाया योग.

मुस्लिम महिलाओं का ये योग और कसरत का सफर 4 महिलाओं से शुरू हुआ. अब वुमेंस क्लब में 40 सदस्य हैं. बुर्का पहने और स्पोर्ट्स शूज के साथ लयताल में योग और कसरत करती महिलाएं बढ़ते वजन और बीमारियों को दूर धकेल रही हैं.

muslim women
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रही हैं मुस्लिम महिलाएं.

इनकी ट्रेनर रहनुमा बताती हैं कि पहले सिर्फ चार महिलाएं आती थीं. अब संख्या बढ़कर 40 हो गई है. योग और एक्सरसाइज में इन महिलाओं को इतना आनंद आ रहा है कि वो बढ़-चढ़कर इसमें भाग लेती हैं.

muslim women
अनुलोम-विलोम ने सिखाई जीने की राह.

पढ़ें: गंगा नदी स्कैप चैनल विवाद को लेकर पुरोहितों ने फिर खोला मार्चा, जनांदोलन की चेतावनी

योग कर रही महिलाएं बताती हैं कि वो पहले मॉर्निंग वॉक के लिए आती थीं. अब योग करने लगी हैं. योग करके उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. अब वो खुद को पहले से फिट महसूस करती हैं. महिलाओं का ये भी कहना है कि योग से वो अपनी सेहत का ख्याल रख रही हैं.

muslim women
योग करेंगे तो फिट रहेगा इंडिया.

पढ़ें: कुमाऊं में खतडवा लोकपर्व की धूम, पशुधन और अच्छी फसल की गई कामना

एक महिला ने उत्साहित होकर अपना अनुभव बताया कि दो महीने पहले योग शुरू किया. रोजाना डेढ़ घंटे योग और कसरत करके उन्होंने दो महीने में ही पंद्रह किलो वजन घटा लिया है.

muslim women
ताड़ासन से बढ़ेगा संतुलन.
muslim women
योग को लेकर मुस्लिम महिलाएं हुईं जागरूक.

पढ़ें: हल्द्वानी: कार और बाइक की भीषण टक्कर, एक की मौत

इन तस्वीरों से सुखद अहसास होता है. खुशी होती है कि मुस्लिम महिलाएं भी अब अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो रही हैं. अब इसमें कोई शक नहीं कि देश की भावी पीढ़ी भी इन महिलाओं की जागरूकता से फिटनेस को लेकर संवेदनशील बनेगी.

yoga
सेहत को लेकर फिक्रमंद महिलाएं.

योग के फायदे

  • नियमित योग करने से शरीर के सभी अंग सुचारु रूप से कार्य करते हैं.
  • योग के विभिन्न आसनों से शरीर के अलग-अलग हिस्सों को फायदा पहुंचता है.
  • योग में शरीर के हर छोटे से छोटे अंग का व्यायाम होता है.
  • योग से शरीर लचीला बनता है या कह लें कि शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है.
  • छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक कोई भी योग के आसन कर सकता है.
  • जब तक नियमित योग करेंगे, तब तक इसके लाभ मिलते रहेंगे.
  • योग आपको तन के अलावा मन की भी शांति देता है.
  • योग के कई आसन व ध्यान आपके विचारों को नियंत्रित कर संतुलित कर देते हैं जिससे मन शांत रहने लगता है.
  • सफल जीवन जीने के लिए शरीर को सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक शक्ति की जरूरत होती है, जो हमें योग से ही मिलती है.
Last Updated : Sep 18, 2020, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.